#1 रैंडी ऑर्टन को हीट दिलवाने के लिए WWE उनसे रेसलर्स पर जानलेवा हमला करवा रही है
रेसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन बनाम ऐज होगा। ऐज ने रॉयल रंबल में 9 सालों के बाद वापसी की। कुछ हफ़्तों पहले ऑर्टन ने ऐज पर हमला किया था और तबसे वह रिंग में नजर नहीं आए हैं। उसके बाद मैट हार्डी ने अपनी वापसी की और ऐज पर हुए हमले पर ऑर्टन से सवाल किए।
द वाइपर ने इसका जवाब उनपर हमला करते हुए दिया था। इस हफ्ते दोनों रेसलर्स के बीच मैच होने वाला था। ऑर्टन रिंग से जा रही रहे थे कि हार्डी ने स्टील चेयर उठा ली। इसके बाद ऑर्टन नहीं रुके और उन्होंने RKO दे दिया। इस सैगमेंट का अंत तब हुआ जब ऑर्टन ने स्टील चेयर से हार्डी के सर पर जोर से वार किया। इससे ऑर्टन को काफी नफरत मिल रही है। रेसलमेनिया में ऐज के खिलाफ मैच लड़ने के लिए सबसे बुरा हील बनना होगा।
Edited by मयंक मेहता