#2 रोमन रेंस
पिछला राॅ एपिसोड रोमन रेंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, जिसका कारण ड्रू मैकइंटायर थे। खबरों की मानें तो रोमन रेंस इस हफ्ते रॉ में नजर नहीं आएंगे, किंतु WWE अपने प्लान कभी भी बदल सकती है। जिस कारण रोमन रेंस अपनी सरप्राइज़ एंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं, इस दौरान रोमन रेंस ड्रू मैकइंंटायर से अपना बदला लेते हुए उनके ऊपर हमला कर सकते हैं। जिसके बाद रैसलमेनिया 35 में इन दोनों के बीच एक सिंगल्स मुकाबला हो सकता है।
#1 ब्रॉक लैसनर
WWE अगले रॉ के एपिसोड के लिए ब्राॅक लैसनर को एडवर्टाइज कर रही है, जिसका अर्थ यह है कि लंबे समय के बाद रॉ में ब्रॉक लैसनर नजर आने वाले हैं। एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के साथ उनके एडवोकेट पॉल हेमन नजर आयेंगे जो रिंग में एक प्रोमो के दौरान सैथ रॉलिंस के ऊपर निशाना साधते हुए नजर आ सकते हैं। जिसके बाद बैकस्टेज से सैथ रॉलिंस भी इसका उत्तर देने आ सकते हैं और हमें ब्रॉक लैसनर एवं सैथ रॉलिंस के बीच एक फेस ऑफ देखने को मिल सकता है।