डब्लू डब्लू ई (WWE) एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहाँ उसके पास परफॉर्मेंस के लिए रेसलर्स हैं लेकिन उसे एरिना में देखने के लिए फैंस नहीं है। ये एक बड़ी बात है कि कोरोना वायरस के दौरान कंपनी ने अपने काम से प्रदर्शन को बरकरार रखा है। एक ऐसे दौर में जहाँ रेसलिंग और खासकर सभी स्पोर्ट्स में नुकसान देखने को मिला है वहाँ ये प्रयास सराहनीय है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि WWE ने बिना फैंस के रेसलमेनिया (WrestleMania) जैसा बड़ा इवेंट किया लेकिन उसे करने से कंपनी को फायदा ही हुआ।ये भी पढ़ें: WWE किस्से कहानियां: किस बात को लेकर कोफी किंग्सटन ने विंस मैकमैहन पर किया अटैक?इस हफ्ते रॉ (Raw) में काफी अलग स्थितियाँ हैं जिनमें से कुछ बेहद अच्छी हैं जबकि कुछ हैरान करने वाली भी हैं। हर रेसलर एक समय के बाद WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहता है लेकिन इस हफ्ते किंग कॉर्बिन (King Corbin) के पास उसका मौका नहीं है। वो सिर्फ एक लड़ाई के लिए आ रहे हैं और उस लड़ाई में वो नए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को चित करेंगे या क्लेमोर किक का शिकार बनेंगे ये देखना होगा।इसके अलावा पिछले हफ्ते बैकी लिंच (Becky Lynch) ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी और असुका (Asuka) नई चैंपियन बन गई हैं। इसकी वजह से काफी सारे बदलाव हो सकते हैं, पर आइए बात करते हैं उन पलों की जो शो में हो सकते हैं:WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड होगीWho will walk out of #WWERaw tomorrow night as the WWE Women's Tag Team Champions when @AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE defend against @BillieKayWWE & @PeytonRoyceWWE #TheIIconics?https://t.co/qF3ysBaX1A— WWE (@WWE) May 17, 2020पिछले हफ्ते रॉ में वापसी करने वाली पूर्व विमेंस टैग टीम आइकॉनिक्स ने मौजूदा चैंपियंस को इस हफ्ते एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। ये थोड़ा हैरान करने वाली बात है लेकिन चूँकि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है तो ये भी मुमकिन है। क्या इस मैच के कारण अपना टाइटल हार जाएंगी मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस या फिर इसकी वजह से चैंपियंस के बीच में दरार देखने को मिलेगी?ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स के हुनर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे