WWE Raw Viewership Revealed: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक रहा था। जैसे-जैसे सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series WarGames 2024) करीब आ रहा है, साप्ताहिक शोज़ से उम्मीदें बढ़ गई हैं। Raw का हालिया एपिसोड अच्छा था और कई जबरदस्त चीजें होने के बावजूद कई मामलों में फैंस के हाथ निराशा लगी। इन सभी चीजों के बावजूद WWE को थोड़ी निराशा झेलनी पड़ी है। WWE Raw के 18 नवंबर 2024 के एपिसोड की व्यूअरशिप सामने आ गई है। WrestleNomics की रिपोर्ट के अनुसार Raw को 1,516,000 लोगों ने देखा और 18-49 डेमो रेटिंग्स की बात करें, तो इसमें शो को 0.49 अंक मिले। पिछले हफ्ते के मुकाबले WWE को 3% की गिरावट झेलनी पड़ी है। इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा है कि Raw का आखिरी एपिसोड पहले ही टेप कर लिया गया था, जिसके कारण फैंस का उत्साह शो को लेकर थोड़ा कम हो गया है क्योंकि ज्यादातर लोगों को स्पॉइलर्स मिल गए थे। WWE Raw के आखिरी एपिसोड में क्या-क्या हुआ?WWE Raw के एपिसोड को पहले ही टेप कर लिया गया था लेकिन फिर भी शो देखने लायक साबित हुआ। बता दें कि शो की शुरुआत में रिया रिप्ली ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, नेओमी और इयो स्काई के साथ मिलकर काम किया। उन सभी ने नाया जैक्स, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन & कैंडिस लेरे की हालत खराब की। बाद में दोनों टीमों के बीच WarGames मैच का ऐलान हो गया। रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा का सामना मिक्स्ड टैग टीम मैच में चैड गेबल और आईवी नाइल से हुआ और उन्हें जीत भी मिली। शेमस और ब्रॉन ब्रेकर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था, जो काफी तगड़ा रहा लेकिन अंत में लुडविग काइजर के दखल के चलते इसका नो कॉन्टेस्ट में अंत हो गया। बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट ने गुंथर की हालत खराब की। वॉर रेडर्स ने टैग टीम मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो को हरा दिया और फिर फिन बैलर-जेडी मैकडॉना का उनपर खतरनाक हमला हुआ। ब्रॉन्सन रीड ने मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस को हरा दिया और यहां उन्हें सोलो सिकोआ के दखल के चलते जीत मिली। View this post on Instagram Instagram Post