WWE के रॉ (Raw) एपिसोड को इस हफ्ते काफी बेहतर कहा जा सकता है क्योंकि कुछ रेसलर्स ने अद्भुत प्रदर्शन किया जबकि कुछ अन्य का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनमें नयी संभावनाएं देखने को मिलीं जबकि कुछ अन्य के काम ने उन्हें और नीचे धकेल दिया।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएरिकोशे और हम्बर्टो कारिलो के बीच एक नंबर वन कंटेंडर मैच ड्रा रहा जबकि शायना बैजलर शो के आखिरी कहे जाने वाले मेन सेगमेंट का हिस्सा थीं। उस दौरान जिस तरह की बातचीत हुई और जो बैकस्टेज देखने को मिला उसने फैंस को हैरानी में ड़ाल दिया है। क्या इससे किसी को लाभ होगा और इन्होंने प्रभावित किया या निराश किया? आइए जानते हैं।#1 प्रभावित किया: WWE सुपरस्टार कोफी किंग्स्टनEXTREME CLOSE-UP! Wooooooaaaahhhhh!@AustinCreedWins #WWERaw pic.twitter.com/vRr7EOF6sd— WWE (@WWE) June 8, 2021कोफी किंग्स्टन शो के पहले और WWE Raw टैग टीम टाइटल्स के नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए बैटल रॉयल का हिस्सा थे। इस दौरान इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वुड्स के एलिमिनेट होने के बाद भी वो अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिसकी वजह से फैंस इनको जीतते हुए देखना चाहते थे। वो अलग बात है कि इस मैच का नतीजा उनके मन मुताबिक नहीं था।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?मैच के दौरान रिडल और ऑर्टन ने इनपर अपना प्रभाव ड़ालने का प्रयास किया लेकिन कोफी इससे प्रभावित नहीं हुए। एमवीपी ने उन्हें बैकस्टेज हर्ट बिजनस का हिस्सा बनने का ऑफर दिया जिसे इन्होंने ठुकरा दिया। रिडल के साथ हुए अपने सिंगल्स मैच में इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी वजह से ये बात सच साबित होती है कि इन्हें कंपनी में बड़े टाइटल के लिए लड़ना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा"Watching you celebrate at #KofiMania, I get goosebumps to this day talking about it. Seeing you with your sons in that ring, that's what triggered me to want to come back here because finally @WWE had a champion that I could relate to and be proud of!" - @The305MVP #WWERaw pic.twitter.com/AVNVHlNVsd— WWE (@WWE) June 8, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!