WWE Raw के खराब एपिसोड को लेकर ट्विटर पर फैंस ने निकाला गुस्सा, विंस मैकमैहन को भी ट्रोल किया गया

WWE Raw को इस हफ्ते कैसी प्रतिक्रियाएं मिलीं
WWE Raw को इस हफ्ते कैसी प्रतिक्रियाएं मिलीं

WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई। वहीं बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), फिन बैलर (Finn Balor) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिला।

Ad

इसके अलावा द मिज़, ऑस्टिन थ्योरी और ओमोस ने भी अपने सैगमेंट्स से फैंस का दिल जीता। Day1 पीपीवी का बिल्ड-अप अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चला है, इसलिए Raw में इस हफ्ते पीपीवी से जुड़े भी कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले। इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर इस हफ्ते Raw को फैंस से कैसी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

WWE Raw को फैंस से कैसी प्रतिक्रियाएं मिलीं

Ad

"Raw इस हफ्ते ज्यादा अच्छा नहीं रहा। बेकार सैगमेंट्स, मैच अच्छे रहे लेकिन कुछ लम्हे बहुत अजीब रहे। शो बहुत औसत दर्जे का रहा।"

Ad

"एजे स्टाइल्स और ओमोस की फ्यूड उनकी पार्टनरशिप से भी जबरदस्त रहने वाली है।"

Ad

"बड़े अधिकारियों के पास या तो दिमाग नहीं है या फिर वो जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं और सोचते हैं कि ये सैगमेंट्स फनी हैं। लेकिन सच यही है कि इस तरह की चीज़ें बहुत बेकार प्रतीत हो रही हैं।"

Ad

"ऐसा लगता है जैसे भारत से Raw में आने तक का सफर कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया है।"

Ad

"Raw की शुरुआत बहुत बेकार रही, लेकिन सैथ रॉलिंस के रिंग गियर को समझ पाना सबसे ज्यादा मुश्किल काम है।"

Ad

"मैंने शो को बीच में ही देखना बंद कर दिया था, लेकिन केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस की सराहना की जानी चाहिए कि उन्होंने Raw को दिलचस्प बनाए रखा।"

Ad

"Raw का एपिसोड ठीक रहा। लैश्ले और बिग ई ने ओवेंस और रॉलिंस की टीम को हराया। ओमोस और एजे स्टाइल्स अब साथ नहीं हैं। लिव मॉर्गन, बैकी लिंच को माइंड गेम्स में फंसाने की कोशिश कर रही हैं, फिन बैलर ने ऑस्टिन थ्योरी को हराया और रिया रिप्ली को क्वीन ज़ेलिना पर जीत मिली।

"अब साल 2100 आ गया है और हम अभी भी Raw में वीर महान के डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications