इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ फैंस शायद ही कभी भुला पाएं। रॉ के इस एपिसोड में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने जब अपनी बीमारी के बारे में बताया तो एरीना में मौजूद फैंस अपने आँसू नहीं रोक पाए। रोमन रेंस ने रॉ के एपिसोड में अपनी ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) नाम की बीमारी का जिक्र किया।
फैंस के लिए यह काफी भावुक पल था। रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी और रिंग से कुछ समय के लिए दूरी बना ली है। हम उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्द ही WWE में वापसी करेंगे। रोमन रेंस के सेगमेंट के बाद WWE में कई शानदार चीजें देखने को मिली जिसमें डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न भी शामिल है।
हालांकि इस एपिसोड के दौरान के WWE ने कई बड़ी चीजों को इशारों ही इशारों में बता दिया जिसपर शायद फैंस का ध्यान नहीं गया होगा। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 बड़ी चीजों के बारे में जिसे WWE ने रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में इशारों ही इशारों में बता दिया।
रोमन रेंस के साथ मिलकर काम करना चाहते थे पॉल हेमन
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में जब रोमन रेंस की बीमारी के बारे में सभी को पता चला तो लॉकर रूप में मौजूद सभी सुपरस्टार्स भावुक हो गए। सभी सुपरस्टार्स रोमन रेंस को हिम्मत देते हुए दिखे। वहीं दूसरी ओर पॉल हेमन भी रोमन रेंस की बीमारी से काफी दुखी दिखे।
पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस दुनिया के सबसे शानदार रैसलर है। पॉल हेमन की इन बातों से लगता है जैसे वह रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस को अपने गाय के रूप में देख रहे थे। लेकिन रोमन रेंस की बीमारी के चलते शायद अब यह संभव नहीं हो पाएगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
डॉल्फ ज़िगलर पर जल्द ही बड़ा हमला करेंगे ड्रू मैकइंटायर
इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि WWE ड्रू मैकइंटायर को भविष्य में कंपनी के बड़े सुपरस्टार के रूप में देख रहा है। विंस मैकमैहन ने ड्रू मैकइंटायर को टॉप पर लाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। एक हील के रूप में होने के बावजूद ड्रू मैकइंटायर की ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी काफी शानदार रही।
इस बात की पूरी संभावना है कि रॉ के अगले हफ्ते में हमें ड्रू मैकइंटायर एक अलग अवतार में नज़र आने वाले हैं। क्राउन ज्वेल में जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला लैसनर के साथ बुक है ऐसे में ड्रू मैकइंटायर जल्द ही डॉल्फ ज़िगलर को अपना शिकार बना सकते हैं।
हमारे ख्याल से रॉ के अगले हफ्ते में ड्रू मैकइंटायर सभी को चौंकाते हुए डॉल्फ ज़िगलर पर अटैक करेंगे और WWE ने ये बात इशारों ही इशारों में बता दी है।
WWE एवोल्यूशन: निकी बैला का यह फाइनल मैच हो सकता है
पिछले हफ्ते रॉ के बाद इस हफ्ते हुए रॉ में बैला ट्विंस और रोंडा राउजी का सैगमेंट देखने को मिला। WWE लगातार इनके मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए इनके सैगमेंट लेकर आ रहा है। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में निकी बैला और रोंडा राउजी में काफी गहमागहमी देखने को मिली। हालांकि रोंडा इस दौरान चुप ही रहीं।
निकी बैला ने रोंडा को पूरी तरह से उकसाने की कोशिश की। WWE एवोल्यूशन पीपीवी में निकी बैला और रोंडा राउजी के बीच WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
हालांकि इन सब के बीच ऐसा लग रहा है जैसे एवोल्यूशन पीपीवी में निकी बैला का रोंडा के साथ फाइनल मैच होगा और इसके बाद शायद इनकी स्टोरीलाइन खत्म हो जाए। खैर, ये तो अब अगले हफ्ते होने वाले एवोल्यूशन पीपीवी के बाद ही पता चलेगा।
फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार बनने जा रहे हैं इलायस
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में इलायस ने अपोलो क्रूज को हराया। इस जीत के बाद इलायस WWE यूनिवर्स के सामने गिटार के साथ रिंग में नज़र आए। तभी मंडे नाइट रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने उनके सेगमेंट में दखल दिया।
बैरन के दखल से गुस्साएं इलायस ने कॉर्बिन पर हमला कर दिया।। इलायस का यह हमला काफी हद तक एक बेबीफेस के रूप में था। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार बनने की राह पर हैं।
पिछले काफी समय से मंडे नाइट में इलायस की स्टोरीलाइन दिशा हीन रही थी लेकिन अब धीरे धीरे उनकी स्टोरलीइन पटरी पर आ रही है। हमारे ख्याल से अगर इलायस की बुकिंग आगे शानदार की गई तो वह जल्द ही रॉ के टॉप सुपरस्टार बन सकते हैं। हमारे ख्याल से रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में WWE ने इसकी शुरूआत कर दी है।
हील टर्न के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे डीन एम्ब्रोज़
इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में जहां रोमन रेंस ने शो के शुरुआत में आकर सभी फैंस को अपनी बीमारी के बारे में बता कर भावुक कर दिया तो वहीं शो के आखिर में डीन एम्ब्रोज़ ने सभी को हैरान करते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया और हील के रूप में खुद को बदल दिया।
हालांकि WWE के इस फैसले से कई फैंस हैरान थे। फैंस को लग रहा था कि रोमन रेंस के जाने के बाद डीन शायद हील के रूप में ना बदलें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हमारे ख्याल से डीन एम्ब्रोज़ को भी ऐसे ही मौके की तलाश थी जब वह हील के रूप में ज्यादा सुर्खिया बटोर सके। डीन के हील बनने से हमें आने वाले रॉ के कुछ एपिसोड में उनका खतरनाक अवतार देखने को मिल सकता है।
लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अंकित कुमार
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें