SummerSlam के बाद WWE में छाई खुशी की लहर, Raw की रेटिंग्स आई सामने 

WWE Raw के एपिसोड में काफी एक्शन देखने को मिला
WWE Raw के एपिसोड में काफी एक्शन देखने को मिला

WWE समरस्लैम (SummerSlam) के बाद रॉ (Raw) का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा लेकिन व्यूअरशिप को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 2.067 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ये 1.857 मिलियन रही थी। बहुत टाइम बाद रेड ब्रांड ने दो मिलियन का आंकड़ा पार किया। ये कंपनी के लिए बहुत बड़ी खबर है और इसे सुनकर जरूर खुशी की लहर आ गई होगी। पिछले एक साल से रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में हमेशा कमी आई लेकिन इस बार बहुत ही अच्छा काम किया गया।

WWE Raw की तरफ से आई अच्छी खबर

WWE Raw के इस एपिसोड में कोई बड़ा सरप्राइज देखने को नहीं मिला लेकिन फैंस ने भरपूर सहयोग दिया। इस बार पहले घंटे की शुरूआत अच्छी हुई। पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.094 मिलियन रही। इसके बाद दूसरे घंटे में ये बढ़कर 2.152 मिलियन पहुंच गई। ऐसा लगा की ये तीसरे घंटे में और आगे जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तीसरे घंटे में व्यूअरशिप 1.956 मिलियन रही।

ऐसा बहुत टाइम बाद हुआ कि पहले घंटे में व्यूअरशिप ने दो मिलियन का आंकड़ा पार किया। अब उम्मीद ये की जा रही है कि रेड ब्रांड द्वारा मोमेंटम जारी रहेगा। Raw में इस हफ्ते सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा काम किया। बॉबी लैश्ले ने शो की शुरूआत की और काफी बवाल इसके बाद देखने को मिला। हालांकि पूरे शो में कोई बड़ा सरप्राइज देखने को नहीं मिला।

फैंस उम्मीद लगाकर बैठे थे कि कुछ नया देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द मिज और मॉरिसन की जोड़ी जरूर इस बार टूट गई। इसके अलावा और कोई शॉकिंग मोमेंट फैंस को देखने को नहीं मिला। द मिज को फैंस ने काफी बू इस बार किया। तीन घंटे के इस शो ने मोमेंटम बनाए रखा। WWE के लिए फिलहाल बहुत लंबे समय बाद रेड ब्रांड की तरफ से अच्छी खबर सामने आई। कंपनी को अब अपने प्रोडक्ट में कुछ और भी नया करना होगा ताकि ये व्यूअरशिप बरकरार रहे।

Raw में हमेशा कई स्टोरीलाइन को लंबा खींचा जाता है और बार-बार एक ही चीज दिखाई जाती है। इस चीज को लेकर फैंस हमेशा परेशान रहते हैं और व्यूअरशिप पर भी इसका असर दिखता है। कंपनी को अब इस चीज पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

Quick Links