WWE Raw के लिए फर्स्ट टाइम एवर मैच का हुआ ऐलान, पूर्व चैंपियंस अगले हफ्ते दिग्गजों के खिलाफ मुकाबले में मचाएंगे बवाल 

Raw में अल्फा अकादमी vs न्यू डे मैच बेहतरीन साबित हो सकता है
Raw में अल्फा अकादमी vs न्यू डे मैच बेहतरीन साबित हो सकता है

Raw: अल्फा अकादमी (Alpha Academy) इस वक्त WWE रॉ (Raw) के टॉप टैग टीम्स में से एक बन चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में इस ग्रुप की लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिला है। यह टीम Raw में अगले हफ्ते रेड ब्रांड के लिए लैजेंडरी जोड़ी को मैच की चुनौती देते हुए दिखाई दी। अल्फा अकादमी इस हफ्ते रेड ब्रांड में अकीरा टोजावा (Akira Tozawa) के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए थे।

जल्द ही, इस टीम का न्यू डे से सामना हुआ। इसके बाद ही अगले हफ्ते Raw के लिए न्यू डे (कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स) vs अल्फा अकादमी (चैड गेबल & ओटिस) के फर्स्ट टाइम एवर मैच का ऐलान कर दिया गया। देखा जाए तो ये दोनों ही बेहतरीन टीमें हैं इसलिए इस टैग टीम मुकाबले में बवाल मचना तय है। इस टैग टीम मैच में अभी तक कोई शर्त नहीं जोड़ी गई है।

बता दें, इस हफ्ते Raw में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE न्यू डे vs अल्फा अकादमी मैच में बदलाव करके इसे टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच बनाती है या नहीं।

WWE में कितने बार के टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं Alpha Academy?

अल्फा अकादमी बेहतरीन टीम हैं लेकिन इस टीम को WWE में अभी तक केवल एक बार टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका मिला है। बता दें, अल्फा अकादमी ने 10 जनवरी 2022 को रेड ब्रांड के एक एपिसोड में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल) को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इस टीम ने 56 दिनों तक Raw टैग टीम चैंपियन रहने के बाद RK-Bro के हाथों ही टैग टीम टाइटल्स गंवा दिया था।

वहीं, न्यू डे (बिग ई, जेवियर वुड्स & कोफी किंग्सटन) को टैग टीम डिवीजन में काफी ज्यादा सफलता मिली है। बता दें, न्यू डे 4 बार के Raw टैग टीम चैंपियंस जबकि 7 बार के SmackDown टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं। न्यू डे के बिग ई पिछले साल से ही चोट की वजह से एक्शन से दूर हैं। यह कहना मुश्किल है कि बिग ई को वापसी करने में अभी कितना वक्त लगेगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now