Raw Big Announcement: Elimination Chamber से कुछ दिनों पहले WWE में तूफानी एक्शन देखने को मिलने वाला है। बता दें, कंपनी ने इस इवेंट से पहले होने वाले आखिरी Raw के लिए कुछ जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा रेड ब्रांड में दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) का रिटर्न होने वाला है। यही नहीं, इस शो में नए चैंपियंस भी मिल सकते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को Elimination Chamber 2025 के बाद होने वाले Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। रिया इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद अपने चैलेंजर इयो स्काई को खास मैसेज देने वाली है।
इसके अलावा पेंटा को अपने दुश्मनों लुडविग काइजर और पीट डन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। यही नहीं, रेड ब्रांड में इस हफ्ते न्यू डे vs LWO टैग टीम मैच होगा। साथ ही, लायरा वैल्किरिया को डकोटा काई के खिलाफ अपनी विमेंस आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। वहीं, बियांका ब्लेयर-नेओमी को लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाना है। इन दोनों ही मैचों में नए चैंपियंस मिलने की संभावना लग रही है।
WWE Raw में Elimination Chamber 2025 से पहले टॉप स्टार्स बवाल मचा सकते हैं
गुंथर को WrestleMania 41 में जे उसो के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। मौजूदा समय में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है और पिछले हफ्ते WWE Raw में भी इन दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। अब रिंग जनरल का इस हफ्ते रेड ब्रांड में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इम्पीरियम लीडर एक बार फिर मेन इवेंट जे के साथ ब्रॉल करके बवाल मचाने वाले हैं या फिर वो अपने मुकाबले में कोई शर्त जोड़ने वाले हैं। इसके अलावा Elimination Chamber मुकाबले में जगह बना चुके सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल भी इस हफ्ते Raw में मौजूद रहने वाले हैं। इस बात की संभावना है कि ये तीनों सुपरस्टार्स ब्रॉल करके मुकाबले को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं।