WWE के सभी शो स्क्रिप्टेड होता है। रैसलरों को पहले से ही पता होता है कि उन्हें क्या करना है और उनके साथ क्या होने वाला है। भले ही कोई कितनी भी पहले रिहर्स (प्रैक्टिस) कर लें, लेकिन लाइव शो के दौरान लगती होने का चांस हमेशा ही रहते हैं। ऐसा ही कुछ रॉ के आज के एपिसोड में देखने को मिला।रॉ के सभी सैगमेंट्स और मैचों के जरिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन का बिल्ड अप देखने को मिला। शो के दौरान ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन साथ-साथ दिखाई दी। आइए नजर डालते हैं कि शो में क्या-क्या गलती हुई।बैरन कॉर्बिन की जुबान फिसलीWWE रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में एक गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन बाहर आए। स्टैफनी ने पिछले कुछ समय से रॉ में पैदा हुए हालात को लेकर कॉर्बिन को फटकार लगाई। उसके बाद द शील्ड का सैगमेंट देखने को मिला।इस दौरान बैरन कॉर्बिन बाहर आए और वो द शील्ड को कुछ कहने लगे। इस दौरान बैरन कॉर्बिन स्टैफनी मैकमैहन का नाम सही से नहीं ले पाए। स्टैफनी मैकमैहन का जन्मदिन है और बैरन इससे बेकार गिफ्ट उन्हें दे ही नहीं सकते थे। कॉर्बिन ने सुपर शो डाउन को सुपर शो बोला। वाकई इस रात को बैरन जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे।Well, someone skipped promo class this week... pic.twitter.com/rL2hP0fG8G— The Brass Ring (@TheBrassRing1) September 25, 2018