Brock Lesnar की गैरमौजूदगी से WWE को हुआ बड़ा नुकसान, Raw रेटिंग्स में आई गिरावट

Pankaj
WWE को Raw से हुआ तगड़ा नुकसान
WWE को Raw से हुआ तगड़ा नुकसान

Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। हालांकि व्यूअरशिप में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। लगातार दूसरे हफ्ते कंपनी को नुकसान हुआ। 24 अक्टूबर को हुए रेड ब्रांड के शो को 1,641,000 व्यूअर्स ने देखा। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 9 प्रतिशत की गिरावट व्यूअरशिप में देखने को मिली है। ये बहुत बड़ा झटका WWE को इस बार लगा है।

एक साल पहले इस दिन हुए Raw के एपिसोड को 1,658,000 व्यूअर्स ने देखा था। पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। Extreme Rules के बाद हुआ Raw का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा था। व्यूअरशिप दो मिलियन से ऊपर पहुंच गई थी। इसके बाद हुए रेड ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप में भी गिरावट आई थी। इस शो में लैसनर और लैश्ले दोनों मौजूद थे। इस बार कोई भी बड़ा सुपरस्टार नज़र नहीं आया और इसका नुकसान देखने को मिला।

WWE Raw का एपिसोड रहा शानदार लेकिन व्यूअरशिप में आई गिरावट

Raw के एपिसोड में इस बार बहुत अच्छे मैच देखने को मिले। कुछ अच्छे सैगमेंट और प्रोमो हुए। फैंस ने इनका पूरा मज़ा लिया। मेन इवेंट में बेली और बियांका ब्लेयर के बीच मैच हुआ। बेली की जीत हुई। निकी A.S.H. ने WWE रिंग में 14 महीने बाद वापसी की। अपने पुराने कैरेक्टर में उन्होंने शानदार वापसी की।

One week after @DomMysterio35 defeated @AJStylesOrg for the biggest win of his career, his dark faction interrupts The Phenomenal One, @MachineGunKA & @The_BigLG of The O.C. #WWERaw https://t.co/LjMh54c8hu

WWE को अब व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए कुछ अलग सोचना पड़ेगा। शो में सरप्राइज मिल रहे हैं लेकिन नई स्टोरीलाइन्स पर काम नहीं हो रहा है। शायद इस वजह से ही व्यूअरशिप में गिरावट आ रही है। WWE को जल्द से जल्द इस पर काम करना पड़ेगा। अगले हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड तगड़ा होगा। लैसनर की वापसी का ऐलान कंपनी ने कर दिया है। लैसनर आएंगे तो फिर लैश्ले भी शो में होंगे। इसका मतलब साफ है कि जमकर एक्शन वहां देखने को मिलेगा। खास बात है कि Crown Jewel इवेंट से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड होगा। WWE इस शो को जबरदस्त बनाना चाहेगा।

SHE'S BACK!!!!!!!!Look who just returned on #WWERaw to take out @itsBayleyWWE! 😲 https://t.co/rmC7Bv7jiq

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment