#2 फिन बैलर
2 सप्ताह पहले फिन बैलर में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारी थीं, जिसके बाद नये इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले बने थे। पिछले रॉ के एपिसोड में हमें टैग टीम मैच देखने को मिला था, जिसमें एक तरफ ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर थे, जबकि दूसरी तरफ बॉबी लैश्ले और लियो रश थे। इस मुकाबले में जीत बैलर की टीम की हुई, जब बॉबी लैश्ले, अपने टैग टीम पार्टनर को छोड़कर चले गए। इस रॉ के एपिसोड में फिन बैलर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अपना रीमैच मांग सकते हैं, जिसके बाद रैसलमेनिया में हमें फिन बैलर और बॉबी लैश्ले के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।
#1 रोमन रेंस
पिछले रॉ के एपिसोड में गैर मौजूद रहने के बाद अगले रॉ में रोमन रेंस नजर आने वाले हैं। जहां वो ड्रू मैकइंटायर द्वारा दी गई चुनौती का जवाब देंगे। और यदि वे यह चुनौती स्वीकार कर लेते हैं, तो रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलने वाला है। रोमन रेंस के प्रोमो के दौरान ड्रू मैकइंटायर उनको इंटरप्ट कर सकते हैं।