WWE Raw, 25 मार्च 2024 प्रीव्यू, लाइव प्रसारण भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

WWE
WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है

WWE Raw: WWE अब रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बेहद करीब है। ऐसे में वह अपने हर एपिसोड को धमाकेदार बनाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपीसोड फैंस को कई ऐसे रोमांचक पल देगा जो उन्हें आने वाले हफ्तों और खुद WrestleMania XL के लिए बेहद उत्साहित कर देगा।

कंपनी ने Raw में फैंस को कई अद्भुत मैच देने का मन बना लिया है। यह मैच फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह एपिसोड फैंस को क्या धमाल प्रदान करेगा। यहां बड़ा सवाल यह है कि आप इतने अच्छे एक्शन को कहां देख सकते हैं।

WWE Raw का प्रसारण कब, और कहां होगा और भारत में आप इसे कैसे देख सकते हैं

WWE का इस हफ्ते का Raw एपिसोड ऑलस्टेट एरिना में होगा। यह एरिना शिकागो में है। कंपनी सीएम पंक की WWE में वापसी के बाद पहली बार कोई शो यहां कर रही है जो अपने आप में बेहद खास बात है। सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2023 में WWE में वापसी की थी।

भारत में Raw का आनंद मंगलवार, 26 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर लिया जा सकता है। आप इस शो को इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी और हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी पर देख सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप ऑनलाइन इस शो देखना चाहते हैं तो आप सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।

WWE Raw में क्या-क्या होने वाला है?

WWE फैंस को रोमांचित करने के लिए कंपनी इस शो में पहले ही कई बड़े पलों और मैचों की घोषणा कर चुकी है। सीएम पंक की वापसी होने वाली है जिसको फैंस देखने के लिए बेहद बेताब हैं। वैसे यह इकलौता पल नहीं है जिसके लिए फैंस एक्साइटेड होंगे क्योंकि नीचे दिए गए मैचों की जानकारी आपके रोमांच को और बढ़ा देगी।

-) सीएम पंक WWE Raw में वापसी करेंगे

-) रिकोशे बनाम जेडी मैकडॉना

-) आईवी नाइल बनाम कैंडिस लेरे

-) एंड्राडे बनाम आइवार

-) सैमी ज़ेन बनाम ब्रॉन्सन रीड

-) जे उसो बनाम शिंस्के नाकामुरा

इसके साथ ही कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस भी शो में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रिया रिप्ली और बैकी लिंच स्टोरीलाइन का बिल्डअप देखने को मिल सकता है।

Quick Links