WWE Raw Viewership Revealed: Crown Jewel 2024 से पहले WWE Raw का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा। तगड़ा एक्शन फैंस को देखने को मिला। ब्लडलाइन की स्टोरी को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा ऐलान भी हुआ। वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में नज़र आएंगे। रेड ब्रांड की शुरूआत में जिमी और जे उसो ने सोलो सिकोआ और उनके साथियों की हालत खराब की। खैर अब शो की व्यूअरशिप भी सामने आ गई है।
WWE ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, व्यूअरशिप के मामले में ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। WrestleNomics के अनुसार 28 अक्टूबर को हुए एपिसोड की ओवरऑल व्यूअरशिप 1.4 मिलियन रही। 23 सितंबर को हुए शो के बाद से इस हफ्ते सबसे कम फैंस की औसत संख्या देखने को मिली। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस बार आंकड़े में 11 प्रतिशत की गिरावट हुई। वैसे Crown Jewel जैसे बड़े इवेंट से पहले ये WWE के लिए अच्छी खबर नहीं है। ट्रिपल एच और उनकी टीम को जरूर निराशा हुई होगी। कंपनी को आगे इस चीज पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है।
WWE Raw में हुए शानदार मुकाबले
WWE Raw की शुरूआत में इस हफ्ते जे उसो और जिमी उसो का सैगमेंट हुआ था। बाद में ब्लडलाइन ने इन दोनों के ऊपर अटैक किया। अंत में जे और जिमी अजेय साबित हुए। शेमस और लुडविग काइजर ने भी फैंस को अच्छा मैच दिया। शेमस ने शानदार जीत हासिल की। आईवी नाइल ने भी ज़ेलिना वेगा को हराया। सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में जबरदस्त बवाल देखने को मिला। पार्किंग लॉट में ब्रॉन्सन रीड के साथ उनका ब्रॉल हुआ।
न्यू डे, वॉर रेडर्स और रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली के बीच भी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। वॉर रेडर्स ने जीत हासिल की। मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ। मैच में जजमेंट डे ने दखलअंदाजी की। प्रीस्ट को धोखे से हार का सामना करना पड़ा। अंत में डेमियन ने कार्लिटो और डॉमिनिक की स्टील चेयर से हालत खराब की।