इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के बाद WWE, Crown Jewel की ओर एक और कदम बढ़ गया है। Crown Jewel में लोगों की रूचि जगाने के लिए WWE के पास ये आखिरी मौका था। ये शो भी रॉ के किसी अन्य एडिशन की तरह ही था। लेकिन एक चीज़ जो बेहतर की जा सकती थी वो था समय। जो सैगमेंट्स कम समय के लिए चलने चाहिए थे वो काफी देर तक चलते रहे। और साथ ही दर्शकों को इतनी रैसलिंग भी देखने को नहीं मिली।
पिछले हफ्ते के शो की तुलना में ये शो कुछ ख़ास नहीं था। पिछले हफ्ते का मंडे नाइट रॉ WWE के लिए बहुत ख़ास रहा था लेकिन इस हफ्ते WWE फिर से बैकफुट पर नज़र आया और WWE पिछले हफ्ते की सफलता को बरकरार नहीं रख पाया। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के सैगमेंट के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं लगा जिसके लिए WWE कोई प्लानिंग की हो।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मंडे नाइट रॉ में की गयी WWE की तीन गलतियों के बारे में।
#3 जॉन सीना को बॉबी लैश्ले द्वारा रिप्लेस किया जाना
वीकेंड पर जॉन सीना को लेकर ख़बरों का बाज़ार गरम था कि Crown Jewel के लिए सीना ने सऊदी अरब जाने के लिए मना कर दिया है। WWE को जॉन सीना की रिप्लेसमेंट ढूंढ़नी पड़ी क्योंकि सीना WWE वर्ल्ड कप के आठ प्रतिभागियों में से एक थे। इसके बाद WWE ने बॉबी लैश्ले और फिन बैलर के बीच एक मैच करवाया जोकि लियो रश की दखल देने के बाद डिसक्वालीफिकेशन के रूप में खत्म हो गया। मैच के बाद लैश्ले ने बैलर पर हमला कर दिया जिसके बाद बैरन कॉर्बिन खुश हो गए।
इस नतीजे के बाद अब लैश्ले को वर्ल्ड कप के पहले राउंड में सैथ रॉलिंस का सामना करना होगा। WWE के पास कई विकल्प थे लेकिन अंत में लैश्ले का चुनाव किया गया। जब से लैश्ले हील बने हैं तब से दर्शकों को ज़्यादा पसंद आए नहीं हैं। मैकइंटायर, इलायस, डीन एम्ब्रोज़ या फिर बैलर, जॉन सीना को रिप्लेस करने के लिए सही विकल्प हो सकते थे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#2 नहीं हुआ कोई अच्छा रैसलिंग मैच
WWE का गो-होम शो एपिसोड रैसलिंग के लिए ज्यादा जाना नहीं जाता। ये शो ज़्यादातर झगड़ों और खूब सारी बातों के लिए जाना जाता है जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। ये शो भी सभी शोज़ की तरह ही था लेकिन इस बार मैचों का स्तर काफी नीचे थे। शो एक अलग सैगमेंट के साथ शुरू होकर एक दूसरे सैगमेंट पर ख़त्म हुआ। डॉल्फ ज़िगलर बनाम अपोलो क्रूज़ का मेन इवेंट मैच भी ठीक-ठाक ही था।
फिन बैलर और बॉबी लैश्ले का मैच डिसक्वालीफिकेशन से खत्म हुआ, इलायस बनाम महल के रूप में लोगों को एक फिलर मैच से ज़्यादा कुछ मिल नहीं पाया। साथ ही कोई ये भी नहीं जानता कि WWE बॉबी रूड और चैड गैबल के साथ क्या कर रहा है। अब तक ये दोनों सुपरस्टार्स अलग नहीं हुए हैं और अब ऐसा लगता है कि ये अपना प्लान बदल चुके हैं। साथ ही शो में बड़े रैसलर्स की गैरमौजूदगी को भी महसूस किया गया।
#1 DX बनाम ब्रदर्स ऑफ़ डैस्ट्रक्शन को लेकर WWE के पास कोई प्लान नहीं था
ये जानना अजीब भी लगता है और अच्छा भी लगता है कि हमें 2018 में DX बनाम ब्रदर्स ऑफ़ डैस्ट्रक्शन का मैच देखने को मिलेगा। WWE ने इस मैच की भूमिका बनाने के लिए बहुत काम किया। ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर के मैच को Crown Jewel के इस बड़े टैग टीम मैच की भूमिका बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। लेकिन ऐसा महसूस हुआ कि WWE शायद खुद ही नहीं जानता कि WWE इस झगड़े का क्या करेगा।
डरावने लगने वाले टेकर और केन के प्रोमो ने किसी को भी नहीं डराया। और जो सैगमेंट्स लोगों ने टीवी पर देखे उनका स्तर भी कुछ ख़ास नहीं था। WWE के सामने हमेशा ऐसी ही समस्या आती है जब वो दिग्गजों के मुकाबले को नए तौर तरीके से पेश करने की कोशिश करता है। WWE क्रिएटिव टीम को इसपर विचार करना होगा। लेजेंड भले ही पुराने हों लेकिन आईडिया हमेशा नए और मज़बूत होने चाहिए।
लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: उदित अरोड़ा