#) केविन ओवेंस शो में ओवेंस ने रूबी रायट और लिव मॉर्गन की दोस्ती कराई। इसके बाद आईकॉनिक्स ने दखल दिया और केविन ओवेंस को थप्पड़ मारा। हालांकि इसके बाद हुए टैग टीम मैच में रायट स्क्वाड ने आईकॉनिक्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
Published 04 Aug 2020, 10:26 IST