WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड धमाकेदार रहा था। समरस्लैम (SummerSlam 2023) के पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी शो था। WWE ने यहां अपने शो को हाइप करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, व्यूअरशिप में मामले में कंपनी को थोड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
Wrestlenomics ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा Raw की रेटिंग्स को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो को 1.75 मिलियन लोगों ने देखा है। पिछले हफ्ते के मुकाबले व्यूअरशिप में गिरावट आई है। दरअसल, पिछले हफ्ते शो को 1.81 मिलियन लोगों ने देखा था। जरूर WWE को ब्रॉक लैसनर की वापसी के बावजूद नुकसान झेलना पड़ा है।
इसी ट्वीट में 18-49 की डेमोग्राफिक रेटिंग्स भी सामने आ गई है। दरअसल, इस शो को 0.53 रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस मामले में सुधार हुआ है। 24 जुलाई 2023 को हुए Raw के एपिसोड को 0.43 रेटिंग्स मिली थी। मुख्य रेटिंग्स सबसे अहम रहती है और उसमें नुकसान हुआ है। डेमो रेटिंग्स बढ़ी है और यह एक तरह से कंपनी के लिए सकारात्मक चीज़ है।
WWE Raw के एपिसोड में क्या हुआ?
Raw की शुरुआत लोगन पॉल और रिकोशे के सैगमेंट से देखने को मिली। लोगन पॉल का रिकोशे के खिलाफ ब्रॉल में पलड़ा भारी रहा। लुडविग काइजर और मैट रिडल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां काइजर की जीत हुई। मैक्सिन डुप्री ने मेन रोस्टर पर अपना पहला सिंगल्स मैच वैलहाला के खिलाफ लड़ा। इस मैच में डुप्री की जीत देखने को मिली।
जजमेंट डे का प्रोमो सैगमेंट भी बेहतरीन रहा। यहां रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच ब्रॉल देखने को मिला और अंत में जजमेंट डे की सदस्य का पलड़ा भारी रहा। शिंस्के नाकामुरा और टॉमैसो चैम्पा के बीच मैच हुआ और यहां नाकामुरा ने रोलअप की मदद से जीत प्राप्त की। ब्रॉक लैसनर ने प्रोमो कट किया। बाद में उन्होंने रोड्स की ब्रॉल में हालत खराब की।
गुंथर और चैड गेबल ने अपनी रेसलिंग स्किल्स का बेहतरीन तरह से प्रदर्शन किया। ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लीच का मैच सिर्फ 8 सेकेंड्स में DQ से खत्म हुआ। सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन ने टैग टीम मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट को हराया।