WWE Raw Fans Reaction: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड का प्रसारण लंदन के O2 एरीना से किया गया। Raw में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जॉन सीना (John Cena) को क्रॉस रोड्स देकर उन्हें सबक सिखाया। इसके अलावा पेंटा की पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत हो गया। वहीं, गुंथर ने जिमी उसो पर अटैक करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। Raw में रिया रिप्ली vs इयो स्काई का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जरूर देखने को मिला लेकिन इसका डबल DQ से अंत हुआ। Raw के इस एपिसोड में जॉन पर अटैक और ब्लडलाइन मेंबर का लहुलूहान होना अधिकतर फैंस को काफी पसंद आया है और वो शो से गदगद लग रहे हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw के एपिसोड को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:
(अब ऐसा लग रहा है कि हम लोग रोड टू WrestleMania पर हैं। ट्रिपल एच ने बेहतरीन चीजों को आखिरी यूरोपियन शो के लिए बचाकर रखा था।)
(जॉन सीना ने कोडी रोड्स की धज्जियां उड़ा दी, जिमी उसो और गुंथर का सैगमेंट अच्छा था। विमेंस स्टार्स ने अच्छी परफॉर्मेंस दी। यह बेहतरीन शो था।)
(यह Elimination Chamber के बाद WWE Raw का सबसे बेहतरीन एपिसोड था। कोडी रोड्स-जॉन सीना और गुंथर-जे उसो की राइवलरी में आज बड़ा कदम उठाया गया।)
(आखिरकार WrestleMania सीजन के स्तर का शो देखने को मिला, इसे जारी रखें और बिल्ड-अप का बेहतरीन तरीके से अंत करें।)
(शो काफी शानदार था लेकिन गुंथर और जिमी उसो का मैच मेन इवेंट में होना चाहिए था अगर इसका फिनिश ऐसा होना था।)
(जॉन सीना-कोडी रोड्स सैगमेंट शानदार था। मुझे लगता है कि गुंथर द्वारा जिमी उसो को लहूलुहान किए जाने की वजह से यह फिउड रोचक मोड़ ले चुका है। डॉमिनिक मिस्टीरियो-फिन बैलर की वजह से आईसी टाइटल पिक्चर का भी रोमांच बढ़ चुका है और मेन इवेंट मैच काफी शानदार था।)
(इस हफ्ते Raw का एपिसोड प्रीमियम लाइव इवेंट जैसा महसूस हुआ। हालांकि, मुझे रिया रिप्ली का शो में दबदबा सही नहीं लगा, यह तीसरा मौका है जब वो अपने दुश्मनों पर भारी पड़ी हैं।)