WWE Raw Match Card: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड लंदन, इंग्लैंड के O2 एरीना से लाइव आने वाला है। WWE ने Raw के एपिसोड को धमाकेदार बनाने का मन बना लिया है। बता दें, Raw के लिए टाइटल मुकाबले समेत कई बड़े ऐलान कर दिए गए हैं। जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) लगातार तीसरे हफ्ते रेड ब्रांड में मौजूद होने वाले हैं। इसके अलावा Raw में टॉप हील की भी वापसी देखने को मिलने वाली है।
सीना-कोडी के बीच पिछले दो हफ्तों से रेड ब्रांड में सैगमेंट देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते इन दो दिग्गजों का एक बार फिर कंफ्रंटेशन होना है। इस दौरान जॉन सीना-कोडी रोड्स तहलका मचा सकते हैं। इसके अलावा फिन बैलर-डॉमिनिक मिस्टीरियो को ब्रॉन ब्रेकर-पेंटा के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ना है। इस मैच में डॉमिनिक द्वारा फिन को धोखा देने की अफवाहें हैं। वहीं, इयो स्काई को रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
बियांका ब्लेयर मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाएंगी। न्यू डे भी Raw में एक्शन में दिखाई देंगे। इसके अलावा लोगन पॉल वापसी करके एजे स्टाइल्स को ललकारने वाले हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का भी रेड ब्रांड में बड़ा मैच होने वाला है। उनका नॉन-टाइटल मैच में जिमी उसो से सामना होने वाला है और मुकाबले में बवाल मचने की उम्मीद है।
WWE Raw का मैच कार्ड इस प्रकार है:
- रिया रिप्ली vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच)
- फिन बैलर & डॉमिनिक मिस्टीरियो vs ब्रॉन ब्रेकर & पेंटा
- गुंथर vs जिमी उसो
- न्यू डे एक्शन में होंगे
- जॉन सीना और कोडी रोड्स आमने-सामने आएंगे
- एजे स्टाइल्स को ललकारेंगे लोगन पॉल
क्या WWE Raw में आखिरकार होगा जॉन सीना vs कोडी रोड्स का ब्रॉल?
WWE Raw के पिछले दो एपिसोड से जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच केवल सैगमेंट देखने को मिल रहा है। कोडी पिछले हफ्ते जॉन के साथ फाइट करने के मूड में थे लेकिन सीना खुद पीछे हट गए थे। बता दें, सीनेशन लीडर की WrestleMania 41 से पहले इस रेड ब्रांड में आखिरी अपीयरेंस देखने को मिलने वाली है। यही कारण है कि उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw में आखिरकार जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल कराया जाएगा।