WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत नए यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने की और उन्होंने इसके बाद यूएस ओपन चैलेंज दिया और उनके ओपन चैलेंज का जवाब देने के लिए कई सुपरस्टार्स बाहर आए। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान यूएस चैंपियनशिप के अलावा Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई थी। वहीं, पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का इस हफ्ते के शो के दौरान भी दबदबा जारी रहा।इसके अलावा SummerSlam में Raw विमेंस चैंपियन बनने वाली शार्लेट फ्लेयर को इस हफ्ते के शो के दौरान नाया जैक्स के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस हफ्ते Raw का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के शो के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में जिंदर महल को कमजोर दिखानाAIR ERIK is rolling on #WWERaw!@Erik_WWE pic.twitter.com/O5ctZQPk31— WWE (@WWE) August 31, 2021इस हफ्ते Raw में जिंदर महल ने वीर के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में वाइकिंग रेडर्स लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच के दौरान वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर महल और वीर पर अपना दबदबा बना रखा था। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स ने महल को वाइकिंग एक्सपीरियंस देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।A Thesz Press from @veer_rajput that may very well make @SteveAustinBSR gasp!#WWERaw pic.twitter.com/QRYr33jZ1Q— WWE (@WWE) August 31, 2021देखा जाए तो यह पहला मौका नहीं है जब महल को कमजोर दिखाया गया हो। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड के दौरान भी उन्हें कमजोर दिखाया गया था। ऐसा लग रहा है कि WWE का महल को पुश देने का कोई प्लान नहीं है और अगर ऐसा है तो यह महल के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। पिछले हफ्ते Raw में महल, मंसूर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे और उनका अभी भी किसी नए फ्यूड का हिस्सा बनना बाकी है।