रोड टू रैसलमेनिया पर बढ़ते हुए मंडे नाइट रॉ बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा जहां दर्शकों के पसंदीदा स्टार रोमन रेंस ने बीमारी को मात देते हुए वापसी की तो वहीं शो के अंत मे बतिस्ता भी नज़र आए।इस हफ्ते के शो में दर्शकों को उनकी पसंदीदा टीम "द शील्ड" को एक आखिरी बार साथ होते देखा गया। पिछले हफ्ते रिक फ्लेयर के जन्मदिन उत्सव पर उनपर हमला करने वाले डेव बतिस्ता की चुनौती का जवाब यहां ट्रिपल एच ने दिया तो वहीं रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा रॉउजी ने भी रॉ विमेंस चैंपियनशिप और अपने विरोधी को लेकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए।आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ की वीडियो हाइलाइट्स पर।#शो की शुरुआत रोमन रेंस ने की और उन्होंने सैथ रॉलिंस को रिंग में बुलाते हुए एक आखिरी बार द शील्ड के एक होने की इच्छा जताई जिसे सैथ रॉलिंस ने पहले नकार दिया लेकिन फिर रोमन रेंस के समझाने पर मान गए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं