Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने शो का रोमांच काफी बढ़ा दिया था। रेड ब्रांड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) सैगमेंट भी काफी अच्छा था।इसके अलावा Raw में अगले इवेंट Elimination Chamber 2023 को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। हालांकि, रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में द मिज़ को मैचों के दौरान खराब बुकिंग मिलना जारी रहनाXylot Themes@XylotThemesRick Boogs vs The Miz is UP NEXT after Picture in Picture!!#WWERAW4Rick Boogs vs The Miz is UP NEXT after Picture in Picture!!#WWERAW https://t.co/TG24zgZC7qWWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस द्वारा द मिज़ पर अटैक किया गया था। इसके बाद द मिज़ का रिक बूग्स के खिलाफ मैच देखने को मिला और बूग्स आसानी से यह मैच जीत गए थे। इससे कुछ हफ्ते पहले हुए मैच में भी बूग्स ने द मिज़ को आसानी से हरा दिया था।पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द मिज़ WWE में दिग्गज बन चुके हैं। इसके बावजूद भी उन्हें इस तरह की बुकिंग मिलना हैरान करता है। देखा जाए तो WWE द्वारा मैचों के दौरान द मिज़ को इससे बेहतर बुकिंग देने की जरूरत है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में द मिज़ का मोमेंटम समाप्त हो चुका है।3- WWE Raw में अल्फा अकादमी टूटने के संकेत देनाWWE@WWEMaximum Male Models + @otiswwe = #WWERaw1862276Maximum Male Models + @otiswwe = 👀#WWERaw https://t.co/2nm9MNBrHTWWE Raw में इस हफ्ते MMM (मैक्सीमम मेल मॉडल्स) की मैक्सिन डू्प्री ने अल्फा अकादमी के ओटिस को मॉडल के रूप में साइन करने की इच्छा जाहिर की। यही नहीं, उन्होंने ओटिस को एक विजिटिंग कार्ड भी दिया। इस चीज़ के जरिए ओटिस के अल्फा अकादमी छोड़कर MMM जॉइन करने के संकेत दिए गए।देखा जाए तो अल्फा अकादमी एक बेहतरीन टैग टीम है। वहीं, MMM अस्तित्व में आने के बाद से ही कुछ खास नहीं कर पाई है। यही कारण है कि अगर ओटिस MMM जॉइन करते हैं तो उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। यही नहीं, ओटिस के यह फैक्शन जॉइन करने पर अल्फा अकादमी टूट जाएगी।2- WWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच में कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट में जमकर बवाल देखने को मिला था और बॉबी लैश्ले इस दौरान ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़े थे। यही नहीं, Elimination Chamber 2023 के लिए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच बुक कर दिया गया है।हालांकि, इस मैच में कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ी गई है। बता दें, यह ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का तीसरा मैच होने जा रहा है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए पिछले मैच में भी कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ी गई थी। यही कारण है कि WWE द्वारा Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच में स्टिपुलेशन नहीं जोड़ना बड़ी गलती है।1- बियांका ब्लेयर vs बेली vs बैकी लिंच मैच मेन इवेंट में कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच vs बेली मैच देखने को मिला। अगर बैकी लिंच या बेली यह मैच जीतती तो वो विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना लेती। यह मैच मेन इवेंट में होने की वजह से ऐसा लगा था कि WWE बैकी लिंच या बेली को जीत के लिए बुक करके उन्हें Elimination Chamber मैच में शामिल कर सकती है।हालांकि, बियांका ब्लेयर यह मैच जीत गईं और ऐसा लग रहा है कि बियांका को स्ट्रॉन्ग दिखाने के लिए यह मैच बुक किया गया था। देखा जाए तो इस मैच में कोई चौंकाने वाली चीज़ नहीं देखने को मिली थी इसलिए यह मैच मेन इवेंट में कराने का मतलब नहीं बनता था। इसकी जगह कोडी रोड्स & सैमी ज़ेन या ब्रॉक लैसनर & बॉबी लैश्ले सैगमेंट को मेन इवेंट में कराना ज्यादा बेहतर होता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।