WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान पहली बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) का आमना-सामना देखने को मिला। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड का अंत केविन ओवेंस (Kevin Owens) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के स्ट्रीट फाइट मैच के जरिए हुआ।

यही नहीं, WrestleMania 39 के लिए ऐज vs केविन ओवेंस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। इसके साथ ही Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेकार चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में इलायस का ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ आसानी से हार जाना

WWE Raw में इस हफ्ते इलायस का ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच देखने को मिला। उम्मीद थी कि ब्रॉन्सन रीड को इलायस से कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि, इस मैच में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और रीड आसानी से इलायस को हराने में कामयाब रहे थे।

बता दें, शुरूआत से ही इस मैच में ब्रॉन्सन रीड ने इलायस पर दबदबा बना रखा था और इलायस की वापसी करने की कोशिश नाकाम रही थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इलायस को इस मैच में ब्रॉन्सन रीड के सामने एक जॉबर की तरह पेश किया गया था। टैलेंटेड होने के बावजूद भी इलायस को इस तरह की बुकिंग देना हैरान करता है।

3- एलए नाइट की हार का सिलसिला जारी रहना

एलए नाइट की मौजूदा समय में फैंस के बीच लोकप्रियता बढ़ने लगी है। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें मैचों के दौरान WWE की तरफ से उतनी खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। बता दें, इस हफ्ते Raw में एलए नाइट का सामना अनडिफिटेड सुपरस्टार कोडी रोड्स से हुआ था और उम्मीद के मुताबिक नाइट यह मैच हार गए।

बता दें, एलए नाइट ने जनवरी 2023 में SmackDown में एक जॉबर को हराया था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है और इस हफ्ते भी उनकी हार का सिलसिला जारी रहा। देखा जाए तो एलए नाइट को इस तरह की बुकिंग से काफी नुकसान हो रहा है।

2- ओस्का और बियांका ब्लेयर को टीम के रूप में मैच के लिए बुक करना

WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर को WrestleMania 39 में ओस्का के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। इस मैच के बिल्ड-अप की शुरूआत होने के बाद भी अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स को कट्टर दुश्मन के रूप में पेश नहीं किया गया है। बता दें, ओस्का इस हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर को कार्मेला & चेल्सी ग्रीन के हमले से बचाने आ गईं थी।

यही नहीं, अब अगले हफ्ते ओस्का & बियांका ब्लेयर को टैग टीम मैच में कार्मेला & चेल्सी ग्रीन का सामना करना है। देखा जाए तो प्रतिद्वंदी होने के बावजूद भी ओस्का & बियांका ब्लेयर को टीम के रूप में बुक करना समझ से परे है। इस प्रकार, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में होने जा रहे मैच का रोमांच बढ़ाने में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी।

1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर और ओमोस का पहला फेस-ऑफ उतना खास नहीं होना

WWE ने जब इस हफ्ते Raw के लिए ब्रॉक लैसनर और ओमोस के फेस-ऑफ को बुक किया था तो इस सैगमेंट को लेकर काफी उम्मीदें लगाई थी। ऐसा लगा था कि इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिलेगा। हालांकि, यह सैगमेंट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।

बता दें, इस सैगमेंट के दौरान ओमोस और ब्रॉक लैसनर ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच थोड़ी झड़प देखने को मिली थी। जल्द ही, ओमोस ने ब्रॉक को रिंग के बाहर कर दिया था और यह सैगमेंट वहीं समाप्त हो गया था। देखा जाए तो यह ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच पहला फेस-ऑफ था इसलिए WWE को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इससे बेहतर सैगमेंट बुक करना चाहिए था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links