WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड Crown Jewel से पहले आखिरी एपिसोड था। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिलीं। साथ ही, Crown Jewel को आखिरी बार बिल्ड करने की कोशिश की गई। बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान जेवियर वुड्स (Xavier Woods), जिंदर महल (Jinder Mahal) को हराते हुए King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।इसके अलावा डूड्रॉप ने शायना बैजलर को हराकर Queen of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हुए सभी को हैरान कर दिया। वहीं, शो के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर ने बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में शायना बैजलर की हारWWE@WWEWHAT A WIN!@DoudropWWE is going to the #QueensCrown FINALS at #WWECrownJewel this Thursday!#WWERaw7:46 AM · Oct 19, 2021923152WHAT A WIN!@DoudropWWE is going to the #QueensCrown FINALS at #WWECrownJewel this Thursday!#WWERaw https://t.co/egqDuOwCfXइस हफ्ते Queen of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शायना बैजलर का डूड्रॉप से सामना हुआ। पिछले कुछ समय से शायना बैजलर को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है इसलिए ऐसा लग रहा था कि बैजलर पहली Queen of the Ring बनने वाली हैं। हालांकि, बैजलर सेमीफाइनल में डूड्रॉप से हारकर Queen of the Ring टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।WWE@WWEQUEEN ... ZELINA? 👑@TheaTrinidad#QueensCrown#WWERaw7:43 AM · Oct 19, 20211319232QUEEN ... ZELINA? 👑@TheaTrinidad#QueensCrown#WWERaw https://t.co/kaYZxvxgWdअब Crown Jewel में टूर्नामेंट के फाइनल में डूड्रॉप का मुकाबला जेलिना वेगा से होगा। हालांकि, इस हफ्ते Raw में बैजलर को हार के लिए बुक करना एक गलत फैसला था और अधिकतर फैंस कंपनी के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि डूड्रॉप और जेलिना वेगा में से कौन सी सुपरस्टार Queen of the Ring टूर्नामेंट की विजेता बनने वाली हैं। साथ ही, यह भी देखना रोचक होगा कि इस हार के बाद वेगा को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।