Raw: इस हफ्ते WWE Raw का साल 2022 का पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड की शुरूआत और अंत धमाकेदार तरीके से की गई। हालांकि, रेड ब्रांड के इस एपिसोड को लेकर जितनी उम्मीदें की गई थी, यह उतना बेहतरीन शो साबित नहीं हुआ।Raw के इस एपिसोड के दौरान दो टाइटल मैचों के अलावा भी कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। इसके साथ ही हर्ट बिजनेस के रीयूनियन को एक बार फिर टीज़ किया गया। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ना View this post on Instagram Instagram Postदो हफ्ते पहले Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड ने मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए डेक्सटर लूमिस पर हमला कर दिया था। ऐसा लगा था कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान ब्रॉन्सन रीड की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिलेगी। हालांकि, Raw के इस एपिसोड में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला था।बता दें, ब्रॉन्सन रीड शो में मौजूद ही नहीं थे और उनका केवल एक वीडियो पैकेज देखने को मिला था। देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती थी और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड का इस्तेमाल करते हुए उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना चाहिए था।3- Royal Rumble को लेकर बिल्ड-अप देखने को नहीं मिलनाAnti@121AntimonyJanuary, my favorite month of the year as a wrestling fan.Despite me actually going to my first Mania in 2023,I'm still more excited for Royal Rumble, that's how much this PPV means to me, even if the winner is predictable as can be.The element of surprise still gets me.61January, my favorite month of the year as a wrestling fan.Despite me actually going to my first Mania in 2023,I'm still more excited for Royal Rumble, that's how much this PPV means to me, even if the winner is predictable as can be.The element of surprise still gets me. https://t.co/lUI5MWu67MWWE का अगला इवेंट Royal Rumble 2023 है और इस इवेंट के आयोजन में 4 हफ्ते से भी कम समय रह गया है। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि इस हफ्ते साल 2023 के Raw के पहले एपिसोड के दौरान Royal Rumble के बिल्ड-अप की जबरदस्त शुरूआत देखने को मिलेगी। हालांकि, शो में इस इवेंट को लेकर बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला।देखा जाए तो Royal Rumble 2023 का बिल्ड-अप होने पर इस हफ्ते Raw का बेहतर एपिसोड देखने को मिल सकता था। हालांकि, WWE ने किसी वजह से अभी तक इस इवेंट के बिल्ड-अप में तेजी नहीं लाई है। यही कारण है कि अभी तक Royal Rumble मैच के लिए केवल कोफी किंग्सटन के नाम का खुलासा हो पाया है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे टॉप डोला vs रिकोशे मैच का विजेता भी Royal Rumble मैच में जगह बना लेगा।2- कई SmackDown सुपरस्टार्स का शो में इस्तेमाल होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में एक बार फिर द ब्लडलाइन फैक्शन का दबदबा देखने को मिला। बता दें, इस फैक्शन के सोलो सिकोआ, सैमी ज़ेन और द उसोज़ ने शो में कई सुपरस्टार्स को अपना शिकार बनाया था। यही नहीं, ड्रू मैकइंटायर और शेमस भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान नज़र आए थे।हालांकि, ये सभी सुपरस्टार्स SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं। इन सुपरस्टार्स का शो में इस्तेमाल होने की वजह से कई Raw स्टार्स को इस हफ्ते रेड ब्रांड में ऑन-स्क्रीन समय बिताने का मौका नहीं मिल पाया। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में कई SmackDown सुपरस्टार्स का शो में इस्तेमाल करना बड़ी गलती थी और आने वाले समय में कंपनी को यह गलती करने से बचना चाहिए।1- WWE Raw में एक भी वापसी नहीं होनाWrestleFeed@WrestleFeedAppWhen should he return? Next week's RAW or Royal Rumble 2023?561When should he return? Next week's RAW or Royal Rumble 2023? https://t.co/8fOsFoAK34WWE अपने अधिकतर सुपरस्टार्स की Royal Rumble 2023 के जरिए वापसी कराने वाली है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनकी इस इवेंट से पहले ही वापसी कराई जा सकती है। देखा जाए तो साल 2023 का Raw का पहला एपिसोड होने की वजह से यह स्पेशल शो था।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए कम-से-कम एक सुपरस्टार की वापसी कराई जानी चाहिए थी। Raw के इस एपिसोड के जरिए कुछ सुपरस्टार्स की वापसी की भी अफवाहें सामने आ रही थी। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।