WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत में केविन ओवेंस (Kevin Owens) का सैगमेंट देखने को मिला। वहीं, इस शो के अंत में जमकर बवाल देखने को मिला था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान Survivor Series WarGames को लेकर काफी बिल्ड-अप भी देखने को मिला था।

इसके अलावा Raw में Survivor Series WarGames के लिए यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। कुल मिलाकर, इस हफ्ते रेड ब्रांड का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला, लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में मुस्तफा अली को साधारण बुकिंग मिलना जारी रहना

जब मुस्तफा अली को Raw में यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया गया था तो ऐसा लगा था कि WWE में उनके बड़े पुश की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि, मुस्तफा अली को यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करने के बाद भी कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई। इस हफ्ते भी Raw में अली को खराब बुकिंग मिलना जारी रहा।

बता दें, रेड ब्रांड में मुस्तफा अली को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं, इस शो के दौरान बॉबी लैश्ले द्वारा मुस्तफा अली पर खतरनाक हमला भी किया गया था। इस दौरान मुस्तफा अली खुद को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए थे और लगातार खराब बुकिंग से उनका मोमेंटम लगभग समाप्त हो चुका है।

3- बैरन कॉर्बिन का अकीरा टोजावा के साथ फिउड शुरू होने के संकेत मिलना

WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन ने इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था। इस मैच में कॉर्बिन ने मैकइंटायर को काफी टक्कर दी थी। हालांकि, इस मैच के अंत में बैरन कॉर्बिन को अकीरा टोजावा के दखल की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। इस चीज़ के जरिए बैरन कॉर्बिन और अकीरा टोजावा के बीच फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए थे।

बता दें, बैरन कॉर्बिन पिछले हफ्ते Raw में अकीरा टोजावा को हराते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो अकीरा टोजावा उतने बड़े सुपरस्टार नहीं हैं और उनके खिलाफ फिउड करने से कॉर्बिन को कोई फायदा नहीं होगा। यही नहीं, अगर बैरन कॉर्बिन और अकीरा टोजावा के बीच फिउड शुरू होता है तो कॉर्बिन को दिग्गज JBL के साथ लाने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

2- मेन इवेंट का उम्मीद के मुताबिक उतना बेहतर अंत नहीं होना

WWE Raw के इस हफ्ते के मेन इवेंट में रिया रिप्ली ने ओस्का को हराकर विमेंस WarGames मैच में अपनी टीम को एडवांटेज दिलाई थी। इस मैच के बाद रिंगसाइड पर ब्रॉल देखने को मिला था और इस ब्रॉल के दौरान विमेंस WarGames मैच में शामिल सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे।

देखा जाए तो इस ब्रॉल के दौरान टीम बियांका ब्लेयर के 5वें मेंबर का खुलासा करने का काफी शानदार मौका था। हालांकि, WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान टीम बियांका के आखिरी मेंबर का ना खुलासा करना ही बेहतर समझा और अब इस चीज़ का खुलासा इस हफ्ते SmackDown में होगा।

1- द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर को मजबूत दिखाने के लिए Raw सुपरस्टार्स को हार के लिए बुक करना

WWE Raw में इस हफ्ते SmackDown की तरफ से ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स नज़र आए थे। ड्रू मैकइंटायर इस शो में बैरन कॉर्बिन का सामना करके उन्हें हराते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने जजमेंट डे को हराया था। देखा जाए तो ये दोनों ही मैच कराने का कोई खास मतलब नहीं बनता था।

बता दें, जजमेंट डे Raw का सबसे बड़ा फैक्शन है और एक रैंडम मैच में हार से उनके मोमेंटम में कमी आई है। इसके अलावा बैरन कॉर्बिन को इस वक्त नए कैरेक्टर में बिल्ड किया जा रहा है, इसलिए वो भी इस वक्त हार डिजर्व नहीं करते थे। WWE का ये दोनों मैच कराने का मक़सद द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर को मजबूत दिखाना था लेकिन इस वजह से जजमेंट डे और बैरन कॉर्बिन को नुकसान हुआ है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links