WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के दौरान विंस मैकमैहन (Vince McMahon) चोरी हुए क्लियोपैट्रा ऐग को खोजने के लिए मौजूद थे। इस चोरी हुए ऐग की वजह से इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स के साथ-साथ SmackDown सुपरस्टार्स भी नजर आए थे। यही नहीं, इस हफ्ते Raw में SmackDown सुपरस्टार सैमी जेन (Sami Zayn) को यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला।
इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान कार्मेला और क्वीन जेलिना नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं। वहीं, डैना ब्रूक भी इस हफ्ते Raw में नई 24/7 चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। इस शो का अंत बिग ई vs ऑस्टिन थ्योरी के मैच से हुआ था। हालांकि, इस हफ्ते का शो ठीक-ठाक था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में सैथ रॉलिंस द्वारा फिन बैलर पर जबरदस्त हमला करके उनकी बुरी हालत करना
WWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस का मैच फिन बैलर से होना था। हालांकि, यह मैच शुरू होने से पहले ही सैथ ने बैलर पर जबरदस्त हमला कर दिया था और बैलर खुद का बचाव नहीं कर पाए थे। यही वजह है कि बैलर रिंग में धराशाई हो गए थे। पिछले हफ्ते Raw में भी फिन बैलर को हार का सामना करना पड़ा था और यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ समय में बैलर का Raw में ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है।
देखा जाए तो बैलर ने काफी हाइप के साथ SmackDown में वापसी की थी लेकिन ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनने के बाद से ही बैलर को SmackDown के मुकाबले रेड ब्रांड में उतनी बेहतर बुकिंग नहीं मिली है। इस हफ्ते Raw में सैथ द्वारा हुए हमले से बैलर को काफी नुकसान हुआ है और यह कहना मुश्किल है कि WWE ने भविष्य में बैलर के लिए क्या प्लान बना रखा है।
3- WWE Raw में वीर का नए कैरेक्टर के साथ अभी तक डेब्यू नहीं कराना
WWE ड्राफ्ट में इस साल वीर को जिंदर महल & शैंकी से अलग कर दिया गया था। इसके बाद वीर का नाम बदलकर वीर महान कर दिया गया था और वीडियो पैकेज चलाकर वीर के नए कैरेक्टर में डेब्यू कराने के संकेत दिए गए थे। हालांकि, अभी तक इस नए कैरेक्टर में वीर का डेब्यू नहीं हो पाया है।
चूंकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड Survivor Series के बाद रेड ब्रांड के बाद पहला एपिसोड था इसलिए ऐसा लग रहा था कि इस हफ्ते के शो के दौरान वीर नए कैरेक्टर में डेब्यू करते हुए मैच लड़ेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी।
2- WWE Raw में टी-बार, जिंदर महल जैसे सुपरस्टार्स का 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में इस्तेमाल
WWE Raw में इस हफ्ते सेड्रिक एलेक्जेंडर, रेजी को हराकर नए 24/7 चैंपियन बने थे। हालांकि, जल्द ही डैना ब्रूक ने सेड्रिक को अपना मूव देने के बाद उन्हें पिन करते हुए उनसे टाइटल जीत लिया था। इसके बाद बैकस्टेज से कई सुपरस्टार्स रिंग में आ गए लेकिन किसी ने भी डैना को पिन करने की कोशिश नहीं की।
गौर करने की बात यह है कि 24/7 चैंपियनशिप हासिल करने के लिए रिंग में आए सुपरस्टार्स में जिंदर महल, टी-बार जैसे सुपरस्टार्स भी शामिल थे। देखा जाए तो ये दोनों सुपरस्टार्स इससे बेहतर डिजर्व करते हैं और शो में उनका 24/7 चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में इस्तेमाल किया जाना दर्शाता है कि WWE के पास फिलहाल इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कोई प्लान नहीं है।
1- WWE Raw में क्लियोपैट्रा ऐग स्टोरीलाइन का हाइप के मुताबिक अंत नहीं हो पाना
WWE Survivor Series में क्लियोपैट्रा ऐग को किसी ने चोरी कर लिया था और इस हफ्ते Raw में पता चल गया कि ऐग ऑस्टिन थ्योरी ने सेल्फी लेने के लिए चुराई थी। हालांकि, Survivor Series में इस क्लियोपैट्रा ऐग स्टोरीलाइन को काफी हाइप किया गया था और इस स्टोरीलाइन में रोमन रेंस को भी शामिल किया गया था।
बता दें, Survivor Series में विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस के साथ मीटिंग करते हुए जिक्र किया था कि उन्हें यह ऐग द रॉक ने दिया था। यही वजह है कि ऐसा लग रहा था कि द रॉक के साथ मैच की नींव बोने के लिए रोमन ने ही इस ऐग को गायब कराया है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं था और यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह इस स्टोरीलाइन को हाइप किया गया था, उस तरह इस स्टोरीलाइन का अंत नहीं हो पाया।