Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड का अंत हो चुका है। WWE ने इस हफ्ते निकी क्रॉस (Nikki Cross) की वापसी कराके फैंस को सरप्राइज दिया। इसके अलावा इस हफ्ते रॉ (Raw) में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) लंबे समय बाद मैच जीतते हुए दिखाई दिए। साथ ही, आर-ट्रुथ (R-Truth) ने लंबे समय बाद मैच लड़ा।ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए दुश्मन ओमोस भी एक्शन में दिखाई दिए। इसके अलावा रिया रिप्ली ने शो में कार्ल एंडरसन को पावरस्लैम देते हुए सभी को हैरान कर दिया। इस शो के दौरान WWE से कुछ गलतियां भी हुईं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में बेली को अपने दम पर बियांका ब्लेयर को हराने के लिए बुक नहीं करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Vintage Ort.. BAYLEY!! #WWERaw #WWE329Vintage Ort.. BAYLEY!! #WWERaw #WWE https://t.co/oUi67Tkj79WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में बेली का बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच में बेली ने निकी क्रॉस द्वारा बियांका ब्लेयर पर हमला करने का फायदा उठाकर मैच जीता था। हालांकि, इस मैच में बेली को अपने दम पर बियांका ब्लेयर को हराने देना चाहिए था।वैसे भी, बेली काफी बड़ी सुपरस्टार हैं और बियांका ब्लेयर को अपने दम पर हराने की क्षमता रखती हैं। अगर बेली इस मैच में बियांका को अपने दम पर हराती तो इस स्टोरीलाइन में फैंस की दिलचस्पी बनी रहती। बेली को भी निकी क्रॉस की मदद से मिली इस जीत से कुछ खास फायदा नहीं हुआ है।3- मैट रिडल के किसी बड़े फिउड की शुरूआत नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postमैट रिडल ने इस हफ्ते Raw में इलायस को चैड गेबल के खिलाफ मैच जीतने में मदद की थी। हालांकि, इलायस को यह चीज़ कुछ खास पसंद नहीं आई थी और इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए। यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि WWE मैट रिडल का इस्तेमाल करके इलायस का हील टर्न करा सकती है।देखा जाए तो मैट रिडल पिछले काफी समय से बड़ी स्टोरीलाइंस में ही दिखाई दे रहे थे। वैसे भी, मैट रिडल मौजूदा समय में टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं इसलिए वो इससे बेहतर फिउड में होना डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में मैट रिडल के अगले बड़े फिउड की शुरूआत होनी चाहिए थी और ऐसा नहीं होना बड़ी गलती है।2- ओमोस द्वारा लोकल रेसलर्स को हराने पर उनके Crown Jewel में होने जा रहे मैच को लेकर हाइप क्रिएट नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postओमोस का Crown Jewel में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच होना है। इस मैच से पहले ओमोस ने इस हफ्ते Raw में 4 लोकल रेसलर्स को हैंडीकैप मैच में हराया। हालांकि, ओमोस द्वारा लोकल रेसलर्स को हराकर Crown Jewel में उनके ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ होने जा रहे मैच को लेकर हाइप क्रिएट नहीं हो पाएगा।वैसे भी, फैंस को ओमोस के लोकल टैलेंट्स के खिलाफ मैच कुछ खास पसंद नहीं आते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते ओमोस का लोकल टैलेंट्स के खिलाफ मैच कराने के बजाए दूसरे तरीके से Crown Jewel में होने जा रहे मैच को हाइप करना चाहिए था। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन Raw में ओमोस के मैच के दौरान दखल देते तो जरूर इन दोनों सुपरस्टार्स के फिउड में नया रोमांच आता।1- ब्रॉक की वापसी का पहले ही ऐलान कर देनाWWE@WWENEXT MONDAY on #WWERaw@BrockLesnar!2987412NEXT MONDAY on #WWERaw@BrockLesnar! https://t.co/YholkFHPvqWWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। याद दिला दें, पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते Raw में वापसी के बाद बॉबी लैश्ले से अपना बदला लेना चाहेंगे।हालांकि, ब्रॉक लैसनर के अगले हफ्ते Raw में वापसी का ऐलान किए जाने के बजाए उनकी वापसी को सरप्राइज रखना चाहिए था। अगर ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते चौंकाने वाली वापसी करके बॉबी लैश्ले पर अटैक करते तो इससे शो का रोमांच काफी बढ़ जाता। ऐसा लग रहा है कि WWE ने अगले हफ्ते Raw की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए पहले ही ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान कर दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।