WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो की शुरूआत WWE चैंपियन बिग ई (Big E) ने की। वहीं, इस हफ्ते के शो का अंत फेटल 4वे लैडर मैच के जरिए हुआ। बता दें, इस मैच को जीतकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन चुके हैं। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान नई Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का सैगमेंट देखने को मिला।साथ ही, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट भी बिल्कुल नए अंदाज में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने हील टर्न ले लिया हो। वहीं, क्वीन जेलिना वेगा भी Queen of the Ring टूर्नामेंट जीतने का जश्न मनाती हुई दिखाई दीं। देखा जाए तो इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं लेकिन इसके साथ ही इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालते हैं।4- WWE Raw में ऐज का नजर नहीं आना View this post on Instagram A post shared by Adam “Edge” Copeland (@edgeratedr)ऐज को WWE ड्राफ्ट में रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था और उम्मीद थी कि इस हफ्ते Raw में वो नजर आएंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और ऐज इस शो से अनुपस्थित रहे। चूकिं, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड की नई शुरुआत हुई है इसलिए इस शो के दौरान ऐज को मौजूद रहना चाहिए था। बता दें, ऐज हाल ही में Crown Jewel में Hell in a Cell मैच में सैथ रॉलिंस का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद ऐज, रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे थे और इसके साथ ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में ऐज के नजर ना आने की वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि ऐज लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं या फिर जल्द ही उनकी वापसी होगी।