WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान WrestleMania को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। हालांकि, कई बड़े सुपरस्टार्स अपने मैच को हाइप करने के लिए रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान मौजूद नहीं थे।

बता दें, Raw में रोमन रेंस के भाई की पिन ना होने की स्ट्रीक का भी अंत हो गया। इसके अलावा रेड ब्रांड में कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिलीं जो कि शो में नहीं होनी चाहिए थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में जॉन सीना का नज़र नहीं आना

जॉन सीना Raw के एक एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच बुक कराने के बाद एक बार फिर WWE टीवी से गायब हो गए थे। उम्मीद थी कि सीना WrestleMania 39 से पहले Raw के इस आखिरी एपिसोड में नज़र आकर अपने मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप करेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

इसके बजाए शो में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी खाली एरीना में प्रोमो देकर अपने मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना के खिलाफ होने जा रहे उनके मैच को हाइप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि जॉन सीना ने अपनी तरफ से इस मैच को हाइप करने में ज्यादा मेहनत नहीं की।

3- ब्रॉक लैसनर को डरपोक दिखाना

WWE Raw में इस हफ्ते हुए वेट इन सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। ओमोस जल्द ही इस ब्रॉल के दौरान ब्रॉक लैसनर पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर उनसे डरकर रिंग से बाहर निकल गए थे और देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रॉक लैसनर एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो अपने करियर के दौरान जायंट सुपरस्टार्स को आसानी से डोमिनेट करते हुए आए हैं। बता दें, यह दूसरा मौका है जब ब्रॉक लैसनर को ओमोस के सामने कमजोर दिखाया गया है। इस वजह से बीस्ट की डोमिनेंट छवि को जरूर नुकसान पहुंचा है।

2- WWE Raw में डीमन फिन बैलर और ऐज का आमना-सामना नहीं कराना

फिन बैलर ने इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज प्रोमो देते हुए WrestleMania 39 में ऐज के खिलाफ मैच में डीमन के रूप में उतरने का खुलासा किया था। हालांकि, अगर फिन बैलर बैकस्टेज सैगमेंट के बजाए रिंग में डीमन के रूप में आकर इस चीज़ का खुलासा करते तो ज्यादा बेहतर होता। यही नहीं, बड़े मैच से पहले रिंग में डीमन फिन बैलर और ऐज का आमना-सामना कराना बेहतरीन साबित हो सकता था।

इस प्रकार, WrestleMania 39 में होने जा रहे डीमन फिन बैलर vs ऐज मैच के बिल्ड-अप का बेहतर अंत होता। यही नहीं, इस मैच को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता भी कई गुना बढ़ जाती। हालांकि, इस हफ्ते Raw के एपिसोड में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

1- WWE Raw में सोलो सिकोआ की पिन ना होने की स्ट्रीक टूटना

WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ का मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। इसके अलावा इस मैच के दौरान द उसोज़ और केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन रिंगसाइड पर ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, अंत में कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक को समाप्त कर दिया था।

देखा जाए तो यह सोलो सिकोआ की स्ट्रीक तोड़ने का सही समय नहीं था और इस हार से सोलो को नुकसान हुआ है। अगर WWE कोडी रोड्स को रोमन रेंस के खिलाफ बड़े मैच से पहले ताकतवर दिखाना चाहती थी तो उन्हें सोलो की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक करना चाहिए था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।