WWE Raw का रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 के बाद हुआ पहला एपिसोड समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बड़े ऐलान किये गए। बता दें, रेड ब्रांड के इसी शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी के रूप में ऐलान किया। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप के भी Elimination Chamber मैच में डिफेंड किये जाने का ऐलान किया जा चुका है।बता दें, इस मैच में जगह बनाने के लिए शो में कई क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले थे। इसके अलावा Raw में रोंडा राउजी के साथ-साथ दिग्गज लीटा की भी वापसी देखने को मिली। साथ ही, रिडल और चैड गेबल स्कूटर रेस चैलेंज में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में दो चैंपियंस की हारWWE@WWETHE TREE TRUNK!@otiswwe#WWERaw8:27 AM · Feb 1, 2022594137THE TREE TRUNK!@otiswwe#WWERaw https://t.co/Pfvzf4r6U4WWE Raw में इस हफ्ते स्कूटर रेस चैलेंज के बाद रिडल का Raw टैग टीम चैंपियन ओटिस के खिलाफ मैच देखने को मिला। बता दें, यह Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच था और इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी और अंत में रिडल ने ओटिस को टॉप रोप से मूव देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो इस मैच में ओटिस को हार के लिए बुक करना गलत फैसला था। ऐसा इसलिए है क्योंकि ओटिस को वर्तमान समय में एक ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है और इस हार से उनके कैरेक्टर को नुकसान हुआ है।WWE@WWEHere is your winner ... @BiancaBelairWWE!#WWERaw8:46 AM · Feb 1, 20221833317Here is your winner ... @BiancaBelairWWE!#WWERaw https://t.co/OYrvivRs5Vइसके अलावा इस हफ्ते Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियन कार्मेला vs बियांका ब्लेयर का मैच देखने को मिला था। इस मैच में बियांका का दबदबा देखने को मिला और मैच में बियांका, कार्मेला को KOD मूव देने के बाद उन्हें हराने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो विमेंस टैग टीम चैंपियन होने की वजह से कार्मेला को बेहतर बुकिंग मिलनी चाहिए और शो में उन्हें मैच हारने के लिए बुक करना सही नहीं था।