WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए जॉन सीना (John Cena) की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और लोगन पॉल (Logan Paul) की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी।

यही नहीं, जे उसो ने मेन इवेंट में सैमी ज़ेन को धोखा देते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- बैरन कॉर्बिन की लूजिंग स्ट्रीक जारी रहना

बैरन कॉर्बिन को इस वक्त WWE में काफी खराब बुकिंग दी जा रही है और उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में भी उनकी लूजिंग स्ट्रीक जारी रही। बता दें, Raw के इस एपिसोड के दौरान बैरन कॉर्बिन ने चैड गेबल का सामना किया था और गेबल ने कॉर्बिन को अपने सबमिशन में जकड़ते हुए जीत हासिल की थी।

चैड गेबल भले ही काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन वो बैरन कॉर्बिन की तुलना में कम ताकतवर हैं और कॉर्बिन कद में भी गेबल से काफी लंबे हैं। यही कारण है कि बैरन कॉर्बिन की यह हार हैरान कर देने वाली है। बता दें, बैरन कॉर्बिन को आखिरी जीत 14 नंवबर 2022 को Raw के एपिसोड में अकीरा टोजावा के खिलाफ मिली थी।

3- WWE Raw में डॉल्फ जिगलर का ओमोस के खिलाफ तुरंत हार जाना

Dolph Ziggler vs OMOS is UP NEXT!!!#WWERAW https://t.co/TVklpPg5xS

WWE Raw में इस हफ्ते ओमोस का डॉल्फ जिगलर के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही ओमोस ने जिगलर को डबल हैंड चोकस्लैम देते हुए जीत हासिल की थी। बता दें, डॉल्फ जिगलर इस मैच में ओमोस को बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाए थे।

इस वजह से ना केवल यह काफी बोरिंग मैच साबित हुआ बल्कि आसानी से हारने से डॉल्फ जिगलर को भी काफी नुकसान हुआ है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच का एकमात्र मकसद ओमोस को ताकतवर दिखाना था। बता दें, ओमोस को WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में कम्पीट करना है।

2- WWE Raw में लोगन पॉल का एक बार फिर सैथ रॉलिंस पर भारी पड़ना

WWE Raw में इस हफ्ते द मिज़ टीवी सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल का आमना-सामना हुआ। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली और जल्द ही ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस ब्रॉल के दौरान सैथ रॉलिंस कुछ ही समय के लिए दबदबा बना पाए।

इसके बाद लोगन पॉल ने सैथ रॉलिंस को नॉकआउट पंच जड़ते हुए धराशाई कर दिया था। बता दें, इससे पहले इस साल हुए Royal Rumble और Elimination Chamber इवेंट में सैथ रॉलिंस पर लोगन पॉल पर भारी पड़े थे। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस को लोगन पॉल से बदला लेने का मौका मिलना चाहिए था।

1- WWE Raw में केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ मैच का DQ के जरिए अंत होना

👊Kevin Owens or Solo Sikoa!?☝🏾 #WWERaw https://t.co/eIe70ncnNi

WWE Raw में इस हफ्ते केविन ओवेंस का सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच देखने को मिला था। केविन ओवेंस इस मैच में सोलो सिकोआ को हराने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, जिमी उसो के दखल की वजह से इस मैच का DQ के जरिए अंत हो गया था।

देखा जाए तो इतने बड़े मैच का DQ के जरिए अंत नहीं होना चाहिए था और इस वजह से यह मैच देखने का मजा किरकिरा हुआ था। यही कारण है कि इस मैच का नतीजा आना ज्यादा बेहतर होता। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ को प्रोटेक्ट करने के लिए इस मैच का DQ के जरिए अंत कराया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment