WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड का फोकस शो में हुए टैग टीम टर्मोइल मैच पर था। बता दें, शो का पहला मैच टर्मोइल मैच ही था, हालांकि, मैच के दौरान टी-बार (T-bar) & मेस (Mace) द्वारा किये गए बवाल की वजह से इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद इस मैच को शो के मेन इवेंट में कराना पड़ा था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), नाया जैक्स (Nia Jax) को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल रिटेन करने में सफल रही थीं।वहीं, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान Extreme Rules के लिए 3 बड़े चैंपियनशिप मैच की घोषणा की गई। बता दें, इस पीपीवी के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट vs शेमस और Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs एलेक्सा ब्लिस के मैच की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, इस हफ्ते Raw का अच्छा एपिसोड देखने को मिला लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में जैफ हार्डी को 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करनाJeff Hardy is a 24/7 Title jabroni now. pic.twitter.com/n165SYM17X #WWE #WWERAW— Aaron Rift of NoDQ.com 🌎 (@aaronrift) September 7, 2021इस हफ्ते Raw में रेजी, अकीरा टोजावा के खिलाफ मैच में अपना 24/7 टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। इस मैच में रेजी, टोजावा को आसानी से हराते हुए अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। वहीं, मैच खत्म होने के बाद कई सुपरस्टार्स ने वहां आकर 24/7 टाइटल हासिल करने की कोशिश की लेकिन रेजी ने रिंग के अंदर से उन सभी सुपरस्टार्स पर छलांग लगाकर सभी को धराशाई कर दिया था।Do you think there’s ever been a bigger fall from grace in WWE history than former most popular star in the promotion, Jeff Hardy? #JeffHardyDeservesBetter pic.twitter.com/52rugteAtW— WhittyGames (@WhittyGames) September 7, 2021गौर करने वाली बात यह है कि जो सुपरस्टार्स रेजी का 24/7 टाइटल हासिल करने वहां आए थे, उनमें से एक जैफ हार्डी भी थे। देखा जाए तो जैफ लैजेंड हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान काफी कुछ हासिल किया है। यही कारण है कि फैंस जैफ को 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होते हुए देखकर काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर WWE पर तंज भी कसा था।