3- WWE Raw में रोलअप के जरिए ड्रू मैकइंटायर की हार
इस हफ्ते WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का मैच देखने को मिला और इस मैच में शेमस, मैकइंटायर को हराकर डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस मैच में शेमस ने मैकइंटायर को रोलअप के जरिए हराया था।
देखा जाए तो रोलअप के जरिए जीतने वाले सुपरस्टार को ज्यादा फायदा नहीं होता लेकिन हारने वाले सुपरस्टार को नुकसान जरूर होता है। अगर WWE मैच में मैकइंटायर को प्रोटेक्ट करना चाहती थी तो किसी सुपरस्टार द्वारा दखल कराके मैच का अंत कराना चाहिए था।
2- WWE Raw में ओमोस द्वारा एक भी टीम को एलिमिनेट नहीं कर पाना
जब WWE ने इस हफ्ते Raw के लिए टैग टीम टर्मोइल मैच की घोषणा की थी तो ऐसा लगा था कि इस मैच में ओमोस को कई टीम्स को एलिमिनेट करने के लिए बुक किया जाएगा। हालांकि, ओमोस & एजे स्टाइल्स की टीम इस मैच में एंट्री लेने वाली आखिरी दूसरी टीम थी।
इस मैच के दौरान ओमोस के पार्टनर स्टाइल्स ने एक टीम को एलिमिनेट तो किया लेकिन ओमोस एक भी टीम एलिमिनेट नहीं कर पाए। हालांकि, ओमोस ने मैच के दौरान लैश्ले सहित कई सुपरस्टार्स को डोमिनेट किया था लेकिन उनके द्वारा किसी भी टीम को एलिमिनेट ना कर पाना निराशाजनक था। इसके अलावा ओमोस की टीम यह मैच भी हार गई थी।