1- Raw में WWE चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को मिक्स करना
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और Raw टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन के बीच पिछले हफ्ते दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले थे और इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिली। बता दें, इस हफ्ते Raw में लैश्ले ने ऑर्टन को मैच के लिए चैलेंज कर दिया लेकिन ऑर्टन ने शर्त रखी कि वह WWE चैंपियनशिप मैच में ही लड़ना पसंद करेंगे और लैश्ले मान गए। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला WWE Extreme Rules में होने वाला है।
इसके बाद लैश्ले & MVP ने इस हफ्ते Raw में हुए टर्मोइल मैच में शामिल होते हुए इस मैच को जीत लिया था और यह मैच जीतने की वजह से लैश्ले & MVP को अगले हफ्ते Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त कंपनी ने WWE चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को मिक्स कर दिया है। हालांकि, ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी क्योंकि लैश्ले WWE चैंपियन और रैंडी ऑर्टन & रिडल Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में शानदार काम कर रहे थे।