Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के साथ ही अगले इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ शॉकिंग चीज़ें भी देखने को मिली। खासकर, मेन इवेंट में जो कुछ भी हुआ उस चीज़ ने सभी को चौंका कर रख दिया।Raw के इस एपिसोड में मिया यिम की चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिली। इसके अलावा WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ गलत फैसले भी लिए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- इस हफ्ते WWE Raw में भी द मिज vs डेक्सटर लूमिस मैच नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में द मिज और डेक्सटर लूमिस के बीच फिउड शुरू हुए लंबा समय बीत चुका है। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को नहीं मिला है। इस हफ्ते भी द मिज vs डेक्सटर लूमिस मैच कराने के बजाए इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई।बता दें, इस हफ्ते Raw में जॉनी गार्गानो ने द मिज को लेकर बड़ा खुलासा किया था। इसके बाद द मिज ने जॉनी गार्गानो के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें हराया था। वहीं, मैच के बाद डेक्सटर लूमिस ने आकर द मिज पर हमला कर दिया था और सिक्योरिटी के आते ही लूमिस वहां से भाग खड़े हुए। देखा जाए तो ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है।3- शैल्टन बेंजामिन को वापसी के बाद पहले ही मैच में हार मिलना大江戸 𝓡𝓪𝓲 『ᶫᵒᵛᵉᵧₒᵤ』@NoLongerWuvRESPECT SHELTON BENJAMIN#WWERAW4112RESPECT SHELTON BENJAMIN#WWERAW https://t.co/cvWuw6KvGXशैल्टन बेंजामिन इस हफ्ते Raw में लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इससे पहले उन्होंने Raw में अपना आखिरी मैच 27 जून को हुए एपिसोड में लड़ा था। वहीं, इस हफ्ते Raw में शैल्टन बेंजामिन ने ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था और थ्योरी यह मैच जीत गए थे।देखा जाए तो Raw में वापसी के बाद पहले ही मैच में शैल्टन बेंजामिन को हार के लिए बुक करना गलत फैसला था। कंपनी के पास शैल्टन का मैच थ्योरी की जगह किसी लोअर मिड कार्ड सुपरस्टार के खिलाफ कराने का मौका था। अगर ऐसा होता तो शैल्टन बेंजामिन को वापसी के बाद पहला मैच जीतने में शायद ही कोई परेशानी आती।2- WWE Raw में बैरन कॉर्बिन की स्टोरीलाइन में कुछ नया देखने को नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram Postजब बैरन कॉर्बिन ने Raw में JBL के साथ वापसी की थी तो ऐसा लगा था कि उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। बता दें, इस हफ्ते भी बैरन कॉर्बिन की स्टोरीलाइन में कुछ नया देखने को नहीं मिला।इस हफ्ते बैरन कॉर्बिन का एक बार फिर मैच देखने को मिला और इस मैच में उन्होंने सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया था। देखा जाए तो अब WWE को बैरन कॉर्बिन की बुकिंग में बदलाव करने की जरूरत है और कॉर्बिन के नए फिउड की शुरूआत करना शानदार साबित हो सकता है।1- WWE Raw में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को बर्बाद करनाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseAustin Theory failed his MITB cash-in and it was for the US title #WWERaw854100Austin Theory failed his MITB cash-in and it was for the US title 😭😭#WWERaw https://t.co/rWezLeIuu6WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज दिया था। इस चैलेंज का जवाब देते हुए बॉबी लैश्ले ने सैथ पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। इस चीज़ का फायदा उठाने के लिए ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश कर दिया था।हालांकि, बॉबी लैश्ले ने इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी पर भी बुरी तरह हमला कर दिया था और इसका फायदा उठाकर सैथ ने थ्योरी को पिन करके मैच जीत लिया था। इस वजह से थ्योरी बिना टाइटल जीते हुए ही अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट हार गए थे। देखा जाए तो यह पिछले कुछ समय में हुई सबसे बड़ी गलतियों में से एक है और इस हार से थ्योरी को काफी नुकसान हुआ है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।