WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का बिल्ड-अप शुरू होने की उम्मीद है। यही कारण है कि इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। वैसे भी, Survivor Series के शुरू होने में दो हफ्ते से भी कम समय रह गए हैं इसलिए कंपनी इस पीपीवी के बिल्ड-अप में और देरी नहीं कर सकती। चूंकि, WWE ने पहले ही Survivor Series के लिए Raw और SmackDown की मेंस & विमेंस टीम की घोषणा कर दी है इसलिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान Raw की मेंस & विमेंस टीम सैगमेंट में नजर आ सकती है।
बता दें, पिछले हफ्ते Raw में कई नए फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले थे और इस हफ्ते Raw में इन फ्यूड्स की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते के शो के दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मैच भी होना है। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw में करने से बचना चाहिए।
4- WWE Raw में SmackDown सुपरस्टार्स का नजर नहीं आना
जैसा कि हमने बताया कि Raw और SmackDown की मेंस & विमेंस टीम की घोषणा की जा चुकी है। यही कारण है कि Survivor Series के बिल्ड-अप को आगे बढ़ाने के लिए SmackDown सुपरस्टार्स को इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में जरूर आना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह इस हफ्ते के शो के दौरान हुई बहुत बड़ी गलती होगी।
वहीं, अगर SmackDown सुपरस्टार्स इस हफ्ते Raw में नजर आते हैं तो यह बात तो पक्की है कि उनकी Raw सुपरस्टार्स के साथ झड़प देखने को मिल सकती है और SmackDown सुपरस्टार्स Raw के शो को हाइजैक करने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में ना केवल इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा बल्कि इससे Survivor Series के बिल्ड-अप को भी काफी फायदा होगा।
3- WWE Raw में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन की दुश्मनी आगे नहीं बढ़ना
WWE Raw में पिछले हफ्ते बैकी लिंच के बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान लिव मॉर्गन ने दखल देते हुए उनके साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए थे। देखा जाए तो इस हफ्ते के शो के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ानी चाहिए क्योंकि लिव, बैकी के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकती हैं।
वैसे भी, लिव मॉर्गन को अतीत में WWE में कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई थी और वो बेहतर बुकिंग डिजर्व करती हैं। बता दें, लिव मॉर्गन को Survivor Series में Raw की टीम का हिस्सा बनाया गया है और उम्मीद है कि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
2- WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस के मैच का क्लीन अंत नहीं होना चाहिए
WWE Raw में इस हफ्ते केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिलने वाला है। अभी यह कहना मुश्किल है कि इस मैच में किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है लेकिन इस मैच का क्लीन अंत नहीं होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि सैथ रॉलिंस वर्तमान समय में WWE चैंपियनशिप के चैलेंजर बने हुए हैं और क्लीन हार से उन्हें काफी नुकसान होगा।
इसके अलावा केविन ओवेंस भी इस मैच में क्लीन तरीके से हारना डिजर्व नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ओवेंस को पिछले हफ्ते बिग ई के खिलाफ हार मिली थी और इससे पहले SmackDown में ओवेंस को कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही थी।
1- WWE Raw में बिग ई द्वारा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज नहीं करना
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Raw सुपरस्टार बिग ई के पार्टनर्स किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। बिग ई अपने पार्टनर्स पर हुए हमले का रोमन रेंस से जरूर बदला लेना चाहेंगे।
यही कारण है कि इस हफ्ते के शो के दौरान WWE चैंपियन बिग ई को रोमन रेंस को Survivor Series में मैच के लिए जरूर चैलेंज करना चाहिए। देखा जाए तो बिग ई को रोमन से बदला लेने के लिए Survivor Series से बेहतर दूसरा मौका नहीं मिलेगा। अगर बिग ई इस हफ्ते के शो के दौरान रोमन रेंस को चैलेंज देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि इस चीज़ पर रोमन क्या प्रतिक्रिया देते हैं।