WWE Raw में इस हफ्ते के शो के दौरान कई गलतियां देखने को मिलींWWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो की शुरुआत WWE चैंपियन बिग ई (Big E) ने की और उनके इस सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस (Kevin Owens) भी नजर आए थे और द उसोज (The Usos) ने भी इस सैगमेंट के दौरान नजर आकर बिग ई पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान टीम Raw में शामिल सुपरस्टार्स के बीच कई मैच भी देखने को मिले थे। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इस हफ्ते के शो के दौरान अपनी अगली चैलैंजर लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के साथ सैगमेंट में दिखाई दी थीं।यही नहीं, बैकी ने इस हफ्ते Raw के शो के दौरान Survivor Series के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को धमकी दी थी। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का अंत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के मैच से हुआ था। जैसा कि उम्मीद थी, इस हफ्ते का शो उतना खास नहीं था और इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में चैंपियंस की हारWWE@WWESNEAKY RKO!!!@RandyOrton#WWERaw7:06 AM · Nov 16, 20211354272SNEAKY RKO!!!@RandyOrton#WWERaw https://t.co/xXzWDWZyebWWE Raw में इस हफ्ते के शो के दौरान द उसोज ने टीम बनाकर बिग ई & रिडल की टीम का सामना किया था और सैथ रॉलिंस की वजह से इस मैच के DQ में समाप्त होने के बाद बिग ई, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस & द उसोज की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में रॉलिंस, रिडल को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे।WWE@WWE#QueenZelina picks up the win and @RheaRipley_WWE tells us how she feels! 💔#WWERaw8:12 AM · Nov 16, 2021539122#QueenZelina picks up the win and @RheaRipley_WWE tells us how she feels! 💔#WWERaw https://t.co/MUagyjpVCEदेखा जाए तो इस मैच में WWE चैंपियन बिग ई और Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro को हार के लिए बुक करना बड़ी गलती थी। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान विमेंस टैग टीम चैंपियन निकी A.S.H को क्वीन जेलिना के खिलाफ मैच में हार मिली थी और इस हार से निकी के मोमेंटम में जरूर कमी आई है।