WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं

WWE Raw के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिलीं

WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार साबित हुआ। इस शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली थी और साथ ही, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) & MVP भी इस हफ्ते के शो के दौरान वापसी करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान बड़ा 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था और इस मैच में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) & ओमोस (Omos) और डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) & रॉबर्ट रूड (Robert Roode) की जीत हुई थी।

साथ ही, इस हफ्ते के शो के दौरान विमेंस सुपरस्टार्स के बीच शानदार फेटल 5वे मैच देखने को मिला था। वहीं, शो का अंत केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस के मैच से हुआ था। इस मैच में हार के बाद केविन ओवेंस ने WWE चैंपियन बिग ई पर हमला करते हुए हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था और इस दौरान बिग ई, ओवेंस के सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाए थे। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में डूड्रॉप का हील टर्न लेना

WWE Raw में इस हफ्ते बैकस्टेज डूड्रॉप Survivor Series टीम मैच में जगह नहीं मिलने से नाखुश दिखाई दे रही थीं और उन्होंने कहा कि वो बियांका ब्लेयर से ज्यादा टीम में जगह बनाना डिजर्व करती हैं और इस दौरान डूड्रॉप को निकी A.S.H जैसे सुपरस्टार्स का साथ भी मिला था। इसके बाद जब शो में हुए फेटल 5वे मैच में बियांका जीतने के काफी करीब आ गई थीं तो इस मैच में डूड्रॉप का दखल देखने को मिला था।

डूड्रॉप ने मैच में दखल देते हुए बियांका को मैच जीतने से रोक दिया था और इसके साथ ही, डूड्रॉप ने बियांका पर जबरदस्त हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान डूड्रॉप का हील टर्न कराना गलत फैसला था। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक डूड्रॉप का बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया था और इतनी जल्दी उन्हें हील टर्न कराना सही नहीं है।

3- WWE Raw में 24/7 चैंपियनशिप मैच

WWE Raw में इस हफ्ते रेजी ने ड्रेक मेवरिक के खिलाफ मैच में अपना 24/7 टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान मेवरिक, रेजी को हराकर नए चैंपियन बने थे। इसके बाद अकीरा टोजावा, कोरी ग्रेव्स, ब्रायन सैक्सटन भी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके बाद मेवरिक एक बार फिर चैंपियन बने, हालांकि, अंत में, रेजी ने मेवरिक को पिन करके वापस अपना टाइटल जीत लिया था।

बता दें, इस सैगमेंट के दौरान हर्ट बिजनेस मेंबर्स सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन भी नजर आए थे और इन दोनों सुपरस्टार्स का 24/7 चैंपियनशिप सैगमेंट में इस्तेमाल किया जाना समझ से परे है। देखा जाए तो इस हफ्ते के शो में 24/7 चैंपियनशिप मैच के बजाए कोई दूसरे मैच कराना ज्यादा बेहतर होता।

2- WWE Raw में एजे स्टाइल्स का टैग टीम डिवीजन में इस्तेमाल करना जारी रखना

WWE Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स की वापसी देखने को मिली, हालांकि, वापसी के बाद वो एक बार फिर टैग टीम मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो स्टाइल्स लंबे समय से टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं इसलिए अब उन्हें टैग टीम डिवीजन से हटाकर सिंगल्स स्टार के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए।

बता दें, इस हफ्ते Raw में हुए 8 मैन टैग टीम मैच में स्टाइल्स की टीम की जीत हुई थी और उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें एक बार फिर सिंगल्स स्टार के रूप में बुक किया जाना शुरू होगा। वर्तमान समय में Raw में फिन बैलर जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके साथ एजे स्टाइल्स का फ्यूड बेहतरीन साबित हो सकता है।

1- WWE Raw में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का नजर नहीं आना

WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट लंबे समय से यूएस चैंपियन के रूप में Raw का अहम हिस्सा बने हुए हैं और वो अकसर ही रेड ब्रांड में बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान यूएस चैंपियन प्रीस्ट दिखाई नहीं दिए और इस हफ्ते के शो में उनका इस्तेमाल नहीं करना गलत फैसला था।

पिछले हफ्ते Raw में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का अपोलो क्रूज के साथ फ्यूड शुरू होते हुए देखने को मिला था और ऐसा लगा था कि इस हफ्ते के शो के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।