WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का शो Crown Jewel से पहले WWE का आखिरी शो होने जा रहा है। इसका मतलब यह है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए WWE के पास Crown Jewel को हाइप करने का आखिरी मौका होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए पहले ही कई मैचों की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, WWE चैंपियन बिग ई (Big E) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) इस हफ्ते के शो के दौरान टैग टीम मैच में डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड का सामना करते हुए दिखाई देंगे। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इसके अलावा King & Queen of the Ring के सेमीफाइनल मैच का आयोजन भी इसी शो के दौरान होना है। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते के शो के दौरान बियांका ब्लेयर का सामना करती हुई नजर आएंगी। साथ ही, Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन & रिडल का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स से होगा। चूंकि, Crown Jewel से पहले यह Raw का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है इसलिए इस शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते के शो में नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में बैकी लिंच का शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर के मैच में दखल नहीं देना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बैकी लिंच का साशा बैंक्स से सामना हुआ था और इस मैच में बियांका ब्लेयर की वजह से बैकी को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, इस हार के साथ ही बैकी की सिंगल्स मैचों में विनिंग स्ट्रीक भी टूट गई थी। वर्तमान SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर से इस हार का जरूर बदला लेना चाहेंगी।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच को शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर के मैच में दखल देकर बियांका की हार का कारण बनना चाहिए। बता दें, Crown Jewel में बैकी लिंच को बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। यही कारण है कि अगर इस हफ्ते के शो के दौरान बैकी, बियांका की हार का कारण बनती है तो Crown Jewel में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए हाइप बिल्ड होगा।