WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए लंबे समय बाद ऐज (Edge) की रेड ब्रांड में होने जा रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐज की वापसी के ऐलान के बाद से ही इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए पहले ही WWE चैंपियन बिग ई (Big E) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs फिन बैलर (Finn Balor) के मैच की घोषणा की जा चुकी है।यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इन सब चीज़ों के अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए क्या प्लान कर रखा है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले ने रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था और यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में वो क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में एक बार फिर फिन बैलर को कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram PostWWE ड्राफ्ट में फिन बैलर Raw को इस साल Raw का हिस्सा बनाया गया था। इस ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही बैलर को अब तक कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। बता दें, पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में फिन बैलर का मैच सैथ रॉलिंस से होना था लेकिन यह मैच शुरू होने से पहले ही रॉलिंस ने बैलर पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।WWE@WWEGet ready for @FinnBalor vs. @WWERollins tomorrow night on #WWERaw!📺 8/7c @USA_Networkms.spr.ly/6018kt9CO1:30 AM · Nov 29, 20212806287Get ready for @FinnBalor vs. @WWERollins tomorrow night on #WWERaw!📺 8/7c @USA_Networkms.spr.ly/6018kt9CO https://t.co/ksgL0MoL3dइस वजह से फिन बैलर कमजोर सुपरस्टार नजर आए थे। इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के लिए एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया गया है। हालांकि, इस हफ्ते एक बार फिर बैलर को कमजोर दिखाने की गलती नहीं करनी चाहिए और बैलर को इस हफ्ते के शो के दौरान बेहतर तरीके से बुक किया जाना चाहिए।