WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड ड्राफ्ट स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट की शुरुआत हुई थी और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट का समापन हो जाएगा। अब तक रोमन रेंस (Roman Reigns), बिग ई (Big E), ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre), ऐज (Edge) जैसे बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जा चुका है। हालांकि, अभी भी बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, बैकी लिंच जैसे बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जाना अभी बाकी है।यह देखना रोचक होगा कि इन सभी सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड द्वारा रिटेन किया जाता है या फिर उन्हें नए ब्रांड का हिस्सा बनाया जाएगा। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान गोल्डबर्ग की भी वापसी होने जा रही है। चूंकि, इस हफ्ते Raw का ड्राफ्ट स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है इसलिए इस शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw के शो के दौरान नहीं होनी चाहिए।4- द उसोज को WWE Raw में ड्राफ्ट करनाWWE@WWEWhere do @HeymanHustle's loyalties lie? #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @BrockLesnar7:13 AM · Oct 2, 20212527489Where do @HeymanHustle's loyalties lie? #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @BrockLesnar https://t.co/L3vVQzWYeSपिछले हफ्ते SmackDown में द उसोज के ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट ना किये जाने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को द उसोज के Raw में ड्राफ्ट होने का डर सता रहा है। रोमन इस चीज की जिम्मेदारी पॉल हेमन को सौंप चुके हैं कि किसी भी हाल में द उसोज को Raw में ड्राफ्ट नहीं किया जाना चाहिए। यही वजह है कि इस हफ्ते Raw में पॉल हेमन नजर आने वाले हैं और रोमन ने द उसोज को भी Raw में जाने को कहा है।WWE@WWEThe BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:49 AM · Oct 2, 20213145549The BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/KtpWkuI4SAइसके साथ ही रोमन, द उसोज को यह आदेश दे चुके हैं कि हेमन के काम पूरा ना कर पाने की स्थिति में उनपर हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया जाए। देखा जाए तो इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान द उसोज को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किये जाने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस वक्त WWE के सबसे डोमिनेंट फैक्शन द ब्लडलाइन को तोड़ना सही नहीं रहेगा।