#2 बुरी बात: टीम होगन बनाम टीम फ्लेयर की स्टोरीलाइन को अभी तक जारी रखा गया है
Ad
Ad
टीम होगन बनाम टीम फ्लेयर का मैच क्राउन ज्वेल पे पर व्यू में देखने को मिला था। ये मैच काफी अच्छा गया था लेकिन इससे किसी भी रेसलर को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस मुकाबले को सिर्फ इसलिए कराया गया था ताकि WWE के दो लैजेंड्स को सऊदी अरब में लाया जा सके।
हालांकि इसके बावजूद इस स्टोरीलाइन को जारी रखा गया है। रॉ में लैश्ले ने चोटिल होने का नाटक किया था लेकिन इससे उनके किरदार को किसी भी तरह से फायदा नहीं हो रहा है। वह एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने MMA में कई बड़ी फाइट जीती हैं लेकिन शायद WWE को ये समझ नहीं आ रहा है। इस स्टोरीलाइन से सिर्फ लाना को फायदा हो रहा है क्योंकि इससे उन्हें टीवी पर ज्यादा नजर आने का मौका मिल रहा है।
Edited by PANKAJ JOSHI