#5 अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर ने रॉ में रे मिस्टीरियो की तलाश की
Ad
Ad
जब भी WWE में ब्रॉक लैसनर का कोई सैगमेंट होता है तो हमें कुछ ना कुछ ख़ास ज़रूर दिखता है। इस बार शो में लैसनर शुरूआती सैगमेंट के बाद ही गायब नहीं हो गए थे बल्कि उन्होंने शो में मिस्टीरियो की तलाश जारी रखी थी।
जब वह ऐसा करने में नाकामयाब हुए तो वह कमेंट्री बॉक्स में आए जहां द बीस्ट ने डियो मैडिन को F5 दे दिया। इसके बाद मिस्टीरियो भी वहां आए और उन्होंने लैसनर की बुरी तरह से धुनाई भी की। ये सैगमेंट काफी अच्छा था लेकिन तभी WWE ने एक बड़ी गलती कर दी।
Edited by PANKAJ JOSHI