#7 अच्छी/बुरी बात: शो का मेन इवेंट
Ad
Ad
इस हफ्ते रॉ के अंत में हमें एडम कोल बनाम सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिला। ये मैच NXT चैंपियनशिप के लिए था। लेकिन फैंस इस बात को मानेंगे कि ये मुकाबला पिछले हफ्ते हुए कोल बनाम डेनियल ब्रायन के मुकाबले जैसा शानदार नहीं था।
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि एरीना में फैंस ने मैच में ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाई या फिर मुकाबले का अंत वैसा नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था। इसके अलावा मुकाबले में द अनडिस्प्यूटेड एरा के दखल देने से भी किसी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ।
ये कहना भी सही होगा कि अगर रॉ 2 घंटे की होती और तब इस मुकाबले को मेन इवेंट में रखा जाता तो फैंस में काफी एनर्जी बची हुई होती और उससे एरीना का माहौल बदल जाता।
Edited by PANKAJ JOSHI