WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में ऐज (Edge) का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने एक बार WrestleMania 38 के लिए चैलेंजर की मांग की थी। इसके बाद एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने एरीना में ऐज के चैलेंजर के रूप में एंट्री की थी। वहीं, एजे स्टाइल्स के रिंग में आने के बाद ऐज ने उनपर तंज कसा था। यही नहीं, ऐज ने एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला करके हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, स्टाइल्स, ऐज का ज्यादा मुकाबला नहीं कर सके थे और वो वहीं रिंग में धराशाई हो गए थे। ऐज के हील टर्न लेने के बाद एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच के बिल्ड-अप के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार ऐज ने इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला करते हुए हील टर्न लिया।4- ऐज WWE में वापसी के बाद से ही बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए आए हैं View this post on Instagram Instagram Postऐज ने WWE Royal Rumble 2020 में रिटायरमेंट से चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज की वापसी के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए थे और वापसी के बाद से ही ऐज बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए आए हैं। बता दें, ऐज वापसी के बाद बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, द मिज जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे चुके हैं।देखा जाए तो WWE में काम करने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स को समय-समय पर अपने कैरेक्टर में बदलाव करना पड़ता है। चूंकि, ऐज भी पिछले दो सालों से बेबीफेस सुपरस्टार्स के रूप में काम करते हुए आ रहे थे शायद इसलिए उनके कैरेक्टर में बदलाव करते हुए उन्हें हील टर्न कराया गया है।