WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए ऐज (Edge) रेड ब्रांड में अपनी वापसी करने वाले हैं। बता दें, ऐज ने WWE में अपना आखिरी मैच क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट में लड़ा था और इस इवेंट में हुए मैच में उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को हराया था। इस मैच के बाद से ही ऐज WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए थे। बता दें, ऐज ने Royal Rumble 2020 में रिटायरमेंट से चौंकाने वाली वापसी की थी। View this post on Instagram Instagram Postवापसी के बाद ऐज Raw में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, 2021 Royal Rumble मैच जीतने के बाद ऐज, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ फ्यूड करने के लिए SmackDown में चले गए थे। इसके बाद इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में ऐज को Raw का हिस्सा बनाया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों इस हफ्ते WWE Raw में ऐज की वापसी होने जा रही है।4- WWE Raw ने हाल ही में हुए बजट कट में कई बड़े सुपरस्टार्स को खो दिया था View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस महीने बजट कट देखने को मिला था और इस बजट कट के दौरान कैरियन क्रॉस, कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स को भी रिलीज कर दिया गया था। बता दें, ये दोनों ही सुपरस्टार्स Raw का हिस्सा थे और इन दोनों सुपरस्टार्स के अचानक रिलीज किये जाने की वजह से रेड ब्रांड को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ था।शायद यही कारण है कि ऐज जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान वापसी होने जा रही है। यह बात तो पक्की है कि ऐज की वापसी से रेड ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा और यह इस ब्रांड के लिए काफी अच्छी खबर है। यह देखना रोचक होगा कि ऐज इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान वापसी करने के बाद क्या करने वाले हैं।