WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के लिए पहले ही कई मैचों की घोषणा कर दी है। बता दें, Raw टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए इस हफ्ते के शो में 7 टीम टर्मोइल मैच होने जा रहा है। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), नाया जैक्स (Nia Jax) के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगी और 24/7 चैंपियन रेजी का मुकाबला अकीरा टोजावा से होगा। साथ ही, विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया & टमीना नॉन टाइटल मैच में निकी A.S.H और रिया रिप्ली का सामना करती हुई दिखाई देंगी।वहीं, शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच भी मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच के विजेता को Extreme Rules में यूएस चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट का सामना करने का मौका मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच को जीतकर कौन सा सुपरस्टार चैंपियनशिप मैच में जगह बना पाता है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)प्रीस्ट पिछले हफ्ते Raw में मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे और उन्होंने मैकइंटायर को पिन करके अपना टाइटल रिटेन किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शेमस को इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में जीत मिलनी चाहिए।4- WWE Raw में शेमस ने हाल ही में कैरेक्टर चेंज के संकेत दिए थे View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कुछ हफ्ते पहले Raw में एक टैग टीम मैच के दौरान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, शेमस को छोड़कर चले गए थे और इस वजह से शेमस को मैच में हार मिली थी। मैच हारने के बाद शेमस बैकस्टेज लैश्ले के साथ झड़प करते हुए दिखाई दिए थे और इस दौरान शेमस का अलग ही रूप देखने को मिला था। ऐसा लग रहा है कि WWE शेमस को कैरेक्टर चेंज कराने की कोशिश कर रही है इसलिए इस वक्त शेमस हारना डिजर्व नहीं करते हैं।यही कारण है कि इस हफ्ते WWE Raw में होने जा रहे मैच में शेमस द्वारा मैकइंटायर को हराया जाना चाहिए। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते Raw में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट ने मैकइंटायर को पिन करके अपना टाइटल रिटेन किया था। संभव हो सकता है कि WWE ने शेमस को प्रोटेक्ट करने के लिए उस मैच में मैकइंटायर को पिन कराया हो।