1- WWE यूएस टाइटल हारने के बाद शेमस को वन-ऑन-वन रीमैच नहीं मिला
शेमस WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे और इस मैच में प्रीस्ट, शेमस को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस हार के बाद से ही शेमस को यूएस चैंपियनशिप के लिए वन-ऑन-वन रीमैच नहीं मिला है। यही नहीं, पिछले हफ्ते Raw में शेमस यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा तो थे लेकिन इस मैच में प्रीस्ट ने मैकइंटायर को पिन करके मैच जीत लिया था।
अब जबकि, शेमस इस मैच में पिन नहीं हुए थे, इस वजह से भी शेमस यूएस चैंपियनशिप मैच में मौका मिलना डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते WWE Raw में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में शेमस द्वारा मैकइंटायर को हराने के लिए बुक करना चाहिए। अगर शेमस यह मैच जीतते हैं तो उन्हें Extreme Rules में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में मौका मिलेगा और शेमस यह मैच जीतकर एक बार फिर यूएस चैंपियन बनना चाहेंगे।